{"_id":"6929a4d803e37e0837087a7f","slug":"post-matric-scholarship-portal-open-till-december-29-jalandhar-news-c-16-1-knl1001-883269-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप पोर्टल 29 दिसंबर तक खोला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप पोर्टल 29 दिसंबर तक खोला
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को डॉ. बीआर आंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप देने के लिए 29 दिसंबर तक पोर्टल खोला गया है। योग्य विद्यार्थी अब अपनी आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
कैबिनेट मंत्री डाॅ. बलजीत कौर ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2025-26 के दौरान 2.70 लाख छात्रों को इस योजना का लाभ पहंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब तक 2,49,620 विद्यार्थी पोर्टल पर आवेदन कर चुके हैं जिनमें से 1,26,722 मामलों का सत्यापन किया जा चुका है। वर्तमान वर्ष में अब तक 19,871 विद्यार्थियों को राज्य सरकार के हिस्से की राशि जारी की जा चुकी है और शेष को भी शीघ्र भुगतान किया जाएगा।
योजना के तहत नए विद्यार्थियों को फ्री-शिप कार्ड जारी किए जा रहे हैं जिनकी सहायता से वे निर्धारित नियमों के अनुसार ट्यूशन फीस में छूट प्राप्त कर मान्यता प्राप्त संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं। सभी जिला अधिकारियों, शैक्षणिक संस्थानों और नोडल एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं कि अधिक से अधिक योग्य विद्यार्थियों तक इस योजना का लाभ पहुंचे और कोई भी पात्र विद्यार्थी स्कॉलरशिप से वंचित न रहे।
Trending Videos
चंडीगढ़। अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को डॉ. बीआर आंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप देने के लिए 29 दिसंबर तक पोर्टल खोला गया है। योग्य विद्यार्थी अब अपनी आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
कैबिनेट मंत्री डाॅ. बलजीत कौर ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2025-26 के दौरान 2.70 लाख छात्रों को इस योजना का लाभ पहंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब तक 2,49,620 विद्यार्थी पोर्टल पर आवेदन कर चुके हैं जिनमें से 1,26,722 मामलों का सत्यापन किया जा चुका है। वर्तमान वर्ष में अब तक 19,871 विद्यार्थियों को राज्य सरकार के हिस्से की राशि जारी की जा चुकी है और शेष को भी शीघ्र भुगतान किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
योजना के तहत नए विद्यार्थियों को फ्री-शिप कार्ड जारी किए जा रहे हैं जिनकी सहायता से वे निर्धारित नियमों के अनुसार ट्यूशन फीस में छूट प्राप्त कर मान्यता प्राप्त संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं। सभी जिला अधिकारियों, शैक्षणिक संस्थानों और नोडल एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं कि अधिक से अधिक योग्य विद्यार्थियों तक इस योजना का लाभ पहुंचे और कोई भी पात्र विद्यार्थी स्कॉलरशिप से वंचित न रहे।