{"_id":"691bed0bb7bf39bd850c2d2f","slug":"sikh-coordination-committee-to-welcome-nagar-kirtan-on-350th-birth-anniversary-of-shri-guru-tegh-bahadur-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें प्रकाशोत्सव को समर्पित नगर कीर्तन का सिख तालमेल कमेटी करेगी स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar: श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें प्रकाशोत्सव को समर्पित नगर कीर्तन का सिख तालमेल कमेटी करेगी स्वागत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 18 Nov 2025 09:20 AM IST
सार
सिख तालमेल कमेटी द्वारा नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया जाएगा। नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं के लिए फलों और बिस्कुटों का विशेष लंगर लगाया जाएगा और पंज प्यारों की पालकी और साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पर पुष्प वर्षा की जाएगी।
विज्ञापन
जानकारी देते सिख तालमेल कमेटी के सदस्य
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें प्रकाशोत्सव को समर्पित गुरदासपुर से शुरू हुए नगर कीर्तन का सिख तालमेल कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। धन धन साहिब श्री गुरु तेग बहादुर का 350वां प्रकाशोत्सव वैश्विक स्तर पर बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
विभिन्न संगठन और विभिन्न दल पार्टी स्तर से ऊपर उठकर गुरु साहिब जी के 350वें प्रकाशोत्सव को मनाने के लिए विभिन्न प्रयास कर रहे हैं और विभिन्न सरकारें भी इस संबंध में विशेष प्रयास कर रही हैं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में और पंज प्यारों के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा नगर कीर्तन, 21 नवंबर को जालंधर शहर के गुरुद्वारा डेरा संतगढ़ में गुरदासपुर से शुरू होकर श्री आनंदपुर साहिब जाएगा।
सिख तालमेल कमेटी द्वारा नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया जाएगा। नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं के लिए फलों और बिस्कुटों का विशेष लंगर लगाया जाएगा और पंज प्यारों की पालकी और साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पर पुष्प वर्षा की जाएगी। यह जानकारी देते हुए सिख तालमेल कमेटी के नेता तजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्डा, हरप्रीत सिंह नीटू ने बताया कि जहां भी गुरुओं की स्तुति और सिख कौम की तरक्की के लिए कोई भी गतिविधि होगी, सिख तालमेल कमेटी सबसे पहले उसका सम्मान और स्वागत करेगी। इस अवसर पर आत्मप्रकाश सिंह बबलू, परमप्रीत सिंह विट्टी, जसविंदर सिंह साहनी और अमरजीत सिंह मंगा विशेष रूप से उपस्थित थे। हरकीरत सिंह और उत्तम सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Trending Videos
विभिन्न संगठन और विभिन्न दल पार्टी स्तर से ऊपर उठकर गुरु साहिब जी के 350वें प्रकाशोत्सव को मनाने के लिए विभिन्न प्रयास कर रहे हैं और विभिन्न सरकारें भी इस संबंध में विशेष प्रयास कर रही हैं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में और पंज प्यारों के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा नगर कीर्तन, 21 नवंबर को जालंधर शहर के गुरुद्वारा डेरा संतगढ़ में गुरदासपुर से शुरू होकर श्री आनंदपुर साहिब जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिख तालमेल कमेटी द्वारा नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया जाएगा। नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं के लिए फलों और बिस्कुटों का विशेष लंगर लगाया जाएगा और पंज प्यारों की पालकी और साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पर पुष्प वर्षा की जाएगी। यह जानकारी देते हुए सिख तालमेल कमेटी के नेता तजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्डा, हरप्रीत सिंह नीटू ने बताया कि जहां भी गुरुओं की स्तुति और सिख कौम की तरक्की के लिए कोई भी गतिविधि होगी, सिख तालमेल कमेटी सबसे पहले उसका सम्मान और स्वागत करेगी। इस अवसर पर आत्मप्रकाश सिंह बबलू, परमप्रीत सिंह विट्टी, जसविंदर सिंह साहनी और अमरजीत सिंह मंगा विशेष रूप से उपस्थित थे। हरकीरत सिंह और उत्तम सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।