{"_id":"671b7f3973a0aac3ad0f5bc0","slug":"sukhbir-singh-badal-has-become-owner-of-sgpc-says-bibi-jagir-kaur-2024-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"SGPC के मालिक सुखबीर: बीबी जागीर कौर ने कसा तंज, बोलीं- अकाल तख्त व एसजीपीसी को सियासी लोगों ने खतरे में डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
SGPC के मालिक सुखबीर: बीबी जागीर कौर ने कसा तंज, बोलीं- अकाल तख्त व एसजीपीसी को सियासी लोगों ने खतरे में डाला
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 25 Oct 2024 04:51 PM IST
सार
शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट ने वरिष्ठ नेता बीबी जागीर कौर ने शिअद प्रधान सुखबीर बादल पर बड़ा हमला बोला है। बीबी जागीर कौर ने कहा कि सुखबीर बादल ने एसजीपीसी को कंपनी बना रखा है और उस कंपनी के मालिक खुद बने हुए हैं।
विज्ञापन
बीबी जगीर काैर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
आज के समय में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) एक कंपनी बन गई है और इस कंपनी के मालिक सुखबीर सिंह बादल हैं। क्योंकि सुखबीर सिंह बादल एसजीपीसी को एक कंपनी की तरह चला रहे हैं। किसी समय देश की प्रमुख पार्टी होने का मान हासिल करने वाली शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की हत्या कर दी गई है। यह सभी आरोपी एसजीपीसी चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट की उम्मीदवार बीबी जागीर कौर ने लगाए हैं।
Trending Videos
जालंधर में हुई एक प्रेस वार्ता दौरान बागी गुट की नेता बीबी जागीर कौर ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब और एसजीपीसी को सियासी लोगों ने खतरे में डाल दिया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे एसजीपीसी जैसी संस्थान के प्रधान के उम्मीदवार के तौर पर चुना गया है। सिख समाज की बहुत दिनों से मंशा थी कि एसजीपीसी में कुछ बदलाव हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीबी जागीर कौर ने कहा कि पंजाब में पंथक सरकार हमारी रही है, लेकिन पंथक सरकार होने के बाद भी बेअदबी जैसी घटनाओं के चलते सिख संगत ने पंथक पार्टी से ही मुंह मोड़ लिया। 2015 में डेरा मुखी राम रहीम को मात्र राजनीति की वजह से ही माफ किया गया। आज मुझे बहुत दुख है कि श्री अकाल तख्त साहिब में चैलेंज किया जा रहा है। सुखबीर बादल को तनखइया करार दिया गया है, लेकिन अफसोस की बात है कि एसजीपीसी के तनखइया करार व्यक्ति की तरफ से उम्मीदवार का एलान किया गया है। उन्होंने कहा कि एक तनखइया करार होने वाले दोषी व्यक्ति के बिना शिअद में अभी भी कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है। यह ही कारण है कि हमने शिअद से नाता तोड़ा है।