{"_id":"69156f714e15fbb22e007d0d","slug":"misdeed-with-woman-on-pretext-of-marriage-in-jalandhar-complaint-filed-with-police-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, दवा देकर कराया गर्भपात; पुलिस के पास पहुंची शिकायत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jalandhar: शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, दवा देकर कराया गर्भपात; पुलिस के पास पहुंची शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:11 AM IST
सार
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने पहले उससे प्यार का नाटक किया, फिर भरोसा जीतकर महीनों तक गलत संबंध बनाए, और गर्भवती होने पर दवा खिलाकर गर्भ गिरा दिया। युवती ने बताया कि वह एक दिन मंदिर माथा टेकने गई थी, जहां उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई।
विज्ञापन
misdeed
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर में एक युवती ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर को शिकायत देकर एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने पहले उससे प्यार का नाटक किया, फिर भरोसा जीतकर महीनों तक गलत संबंध बनाए, और गर्भवती होने पर दवा खिलाकर गर्भ गिरा दिया। युवती ने बताया कि वह एक दिन मंदिर माथा टेकने गई थी, जहां उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गई। करीब डेढ़ साल तक दोनों का रिश्ता रहा।
शिकायत में कहा गया है कि युवक ने उसे अपने घर बुलाकर अपनी मां से मिलवाया और शादी की इच्छा जताई। युवक की मां ने भी शगुन के तौर पर उसे 1000 रुपये दिए। इसके बाद आरोपी अपने परिवार के साथ युवती के घर पहुंचा और शादी की बात की। उस समय परिजनों ने शादी एक साल बाद करने की बात कही। कुछ समय बाद युवक फिर आया और लड़की को अपने साथ ले जाने की बात की। परिवार ने भरोसा कर बेटी को भेज दिया।
रास्ते में युवक ने बताया कि उसने किराए पर कमरा लिया है और जल्द शादी करेंगे। लेकिन युवती के अनुसार, वहीं रहते हुए उसने शादी का झांसा देकर कई महीनों तक उसका शारीरिक शोषण किया। बाद में जब वह गर्भवती हुई, तो आरोपी की मां ने उसे दवा देकर गर्भपात करा दिया। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने पहले उससे प्यार का नाटक किया, फिर भरोसा जीतकर महीनों तक गलत संबंध बनाए, और गर्भवती होने पर दवा खिलाकर गर्भ गिरा दिया। युवती ने बताया कि वह एक दिन मंदिर माथा टेकने गई थी, जहां उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गई। करीब डेढ़ साल तक दोनों का रिश्ता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत में कहा गया है कि युवक ने उसे अपने घर बुलाकर अपनी मां से मिलवाया और शादी की इच्छा जताई। युवक की मां ने भी शगुन के तौर पर उसे 1000 रुपये दिए। इसके बाद आरोपी अपने परिवार के साथ युवती के घर पहुंचा और शादी की बात की। उस समय परिजनों ने शादी एक साल बाद करने की बात कही। कुछ समय बाद युवक फिर आया और लड़की को अपने साथ ले जाने की बात की। परिवार ने भरोसा कर बेटी को भेज दिया।
रास्ते में युवक ने बताया कि उसने किराए पर कमरा लिया है और जल्द शादी करेंगे। लेकिन युवती के अनुसार, वहीं रहते हुए उसने शादी का झांसा देकर कई महीनों तक उसका शारीरिक शोषण किया। बाद में जब वह गर्भवती हुई, तो आरोपी की मां ने उसे दवा देकर गर्भपात करा दिया। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।