{"_id":"68bd66f3b8e71cc93e0071ea","slug":"truck-hits-scooty-23-year-old-girl-dies-in-jalandhar-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar Accident: बेकाबू ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवती के ऊपर से गुजर गया टायर, मौके पर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar Accident: बेकाबू ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवती के ऊपर से गुजर गया टायर, मौके पर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 07 Sep 2025 04:35 PM IST
विज्ञापन
सार
जालंधर में तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी सवार युवती के ऊपर से ट्रक का टायर गुजर गया, जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

Accident
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के जालंधर के मकसूदां के नजदीक फ्लाईओवर के पास दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक का टायर युवती के ऊपर से गुजर गया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान तमन्ना खुल्लर (23) पुत्री सुरिंदर खुल्लर निवासी 433 भगत सिंह कॉलोनी के रूप में हुई है। तमन्ना निजी कंपनी में नौकरी करती थी।

Trending Videos
मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे के तुरंत बाद आरोपी ट्रक चालक को काबू कर लिया। सूचना मिलते ही थाना नंबर-1 की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान रिंप दमन के रूप में हई है, जो इंडस्ट्री एरिया स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चलाता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 106, 281 व 324 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार तमन्ना खुल्लर अपनी एक्टिवा नंबर पीबी-08-5499 पर किसी कंपनी में काम करने के लिए जा रही थी। इस दौरान जैसे ही वह मकसूदां फ्लाईओवर से नीचे उतरी सामने से आ रहे एक ट्रक चालक ने फ्लाईओवर पर चढ़ने की कोशिश में अचानक ट्रक मोड़ लिया, जिसके बाद ट्रक सीधा तमन्ना की एक्टिवा से टकरा गया। ट्रक युवती की एक्टिवा के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। परिजनों का कहना है कि तमन्ना नौकरी के लिए घर से निकली थी, लेकिन यह हादसा हो गया।