{"_id":"691df3a9ed92fe30ec0c8c40","slug":"two-accused-involved-in-the-murder-of-rss-worker-naveen-arrested-firozpur-news-c-68-1-spkl1009-104017-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: आरएसएस कार्यकर्ता नवीन की हत्या में शामिल दो आरोपी काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: आरएसएस कार्यकर्ता नवीन की हत्या में शामिल दो आरोपी काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Wed, 19 Nov 2025 10:13 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजपुर। पुलिस ने आरएसएस कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा की हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए दो आरोपियों को काबू किया है। मामले में शूटर समेत तीन आरोपियाें की तलाश जारी है। जांच में पता चला है कि आरोपी हत्या के लिए उत्तर प्रदेश से पिस्तौल खरीद कर लाए थे। मामले को लेकर थाना सिटी पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि 15 नवंबर की रात को आरएसएस कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा की दो आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। नवीन की हत्या करने से एक दिन पूर्व आरोपियों ने रेकी की थी। हत्या वाले दिन चार आरोपी एक्टिव थे। हत्या में आरोपी कनव, हर्ष, बादल, जतन काली निवासी बस्ती भट्टियां वाली व एक शूटर शामिल था। नवीन की हत्या करने की योजना आरोपी कनव के जन्मदिन वाले दिन 13 नवंबर को उसके घर पर बैठकर बनाई गई थी। इस काम के लिए जतन काली ने अपने साथियों को एक लाख रुपये देने की बात कही थी। 15 नवंबर की रात बादल और शूटर ने नवीन की गोली मारकर हत्या कर दी। इन दोनों को भागने में कनव और हर्ष ने भूमिका निभाई। सिद्धू ने बताया कि आरोपी जतन के पकड़ने के बाद ही नवीन की हत्या का कारण पता चल सकेगा। साथ ही शूटर की भी पहचान हो पाएगी।
Trending Videos
फिरोजपुर। पुलिस ने आरएसएस कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा की हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए दो आरोपियों को काबू किया है। मामले में शूटर समेत तीन आरोपियाें की तलाश जारी है। जांच में पता चला है कि आरोपी हत्या के लिए उत्तर प्रदेश से पिस्तौल खरीद कर लाए थे। मामले को लेकर थाना सिटी पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि 15 नवंबर की रात को आरएसएस कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा की दो आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। नवीन की हत्या करने से एक दिन पूर्व आरोपियों ने रेकी की थी। हत्या वाले दिन चार आरोपी एक्टिव थे। हत्या में आरोपी कनव, हर्ष, बादल, जतन काली निवासी बस्ती भट्टियां वाली व एक शूटर शामिल था। नवीन की हत्या करने की योजना आरोपी कनव के जन्मदिन वाले दिन 13 नवंबर को उसके घर पर बैठकर बनाई गई थी। इस काम के लिए जतन काली ने अपने साथियों को एक लाख रुपये देने की बात कही थी। 15 नवंबर की रात बादल और शूटर ने नवीन की गोली मारकर हत्या कर दी। इन दोनों को भागने में कनव और हर्ष ने भूमिका निभाई। सिद्धू ने बताया कि आरोपी जतन के पकड़ने के बाद ही नवीन की हत्या का कारण पता चल सकेगा। साथ ही शूटर की भी पहचान हो पाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन