{"_id":"696783cc1ca24422df0885a7","slug":"50-people-fell-ill-after-eating-carrot-halwa-at-makar-sankranti-langar-in-ludhiana-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: लंगर खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार... गाजर का हलवा खाते ही उल्टी-दस्त, मकर संक्रांति पर लगाया था लंगर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: लंगर खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार... गाजर का हलवा खाते ही उल्टी-दस्त, मकर संक्रांति पर लगाया था लंगर
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 14 Jan 2026 05:23 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के लुधियाना में गाजर का हलवा खाने से 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई। गाजर का हलवा गुरुद्वारा के लंगर में श्रद्धालुओं के लिए बनाया गया था। हलवा खाते ही लोग बीमार पड़ गए।
लंगर खाने से लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती।
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना में लंगर खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बुधवार को मकर सक्रांति के अवसर पर गुरुद्वारा में लंगर तैयार किया गया था। श्रद्धालुओं के लिए लंगर में गाजर का हलवा परोसा गया। गाजर का हलवा खाने से 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई।
Trending Videos
हलवा खाने के कुछ देर बाद लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई। कुछ लोगों को तो चक्कर भी आने लगे। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं मामले की जांच की जा रही है कि आखिर गाजर के हलवे में ऐसा क्या मिलाया गया, जिससे बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना लुधियाना के गांव अय्याली कलां की है। गांव में बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब गुरुद्वारा साहिब में मक्कर सक्रांति को लेकर लगाए गए लंगर को खाने के बाद लोग बीमार होना शुरू हो गए। गाजर हलवा खाने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उल्टी, दस्त और सिर चकराने की शिकायत होने लगी। लोग पहले गांव में दवाई लेने पहुंचे और देखते ही देखते लोगों की संख्या बढ़ती गई तो वहां सभी में हड़कंप मच गया। एक-दूसरे की मदद से लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया। गुरुद्वारा में गाजर हलवे के लंगर को बरताने से रोका गया।
सूचना मिलने के बाद सेहत विभाग की टीम और थाना सराभा नगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सेहत विभाग की टीम ने गुरुद्वारा साहिब के पदाधिकारियों से बातचीत की और जानकारी हासिल की कि गाजर हलवे के लिए सामान कहां कहां से लाया गया था ताकि वहां चेकिंग की जा सके। पुलिस भी जांच में जुटी है कि किसकी लाहपरवाही के कारण यह हुआ।
क्या कहते है पुलिस अधिकारी
थाना सराभा नगर के एसएचओ सब इंस्पेक्टर आदित्य कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी तो पुलिस पार्टी वहां पहुंची है। गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों से बातचीत की गई है। कई लोग बीमार हैं, जिनके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। चिकित्सकों से बात की गई है और सभी लोग खतरे से बाहर हैं। सेहत विभाग की टीम के साथ मिल जांच की जाएगी कि किसकी लाहपरवाही से यह हुआ है और गाजर हलवे के लिए सामान कहां कहां से आया था। ताकि वहां जांच की जा सके कि सामान सहीं आया था या नहीं।