{"_id":"693edbe7f98cf91692094796","slug":"a-dispute-erupted-in-andlu-village-of-raikot-due-to-a-shortage-of-polling-booths-leaving-more-than-400-voters-waiting-bathinda-news-c-74-1-spkl1022-113404-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: रायकोट के गांव आंडलू में मतदान केंद्रों की कमी से बवाल, 400 से ज्यादा मतदाता इंतजार करते रहे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: रायकोट के गांव आंडलू में मतदान केंद्रों की कमी से बवाल, 400 से ज्यादा मतदाता इंतजार करते रहे
विज्ञापन
विज्ञापन
हलवारा। रायकोट की जिला परिषद सीट पक्खोवाल और ब्लॉक समिति चुनावों के दौरान गांव आंडलू के बूथ नंबर 122 और 123 पर मतदान प्रक्रिया धीमी होने और केंद्रों की संख्या कम होने के कारण भारी बवाल मच गया। मतदान केंद्रों के दरवाजे शाम 4 बजे बंद किए गए, लेकिन तब तक 400 से अधिक मतदाता, जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे, कतारों में खड़े थे। मतदाताओं ने मतदान केंद्रों की संख्या कम होने को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी पर साजिश करने का आरोप लगाया। कई महिलाओं ने शिकायत की कि वे तीन घंटे से कतार में खड़ी थीं, लेकिन बूथ की संख्या कम होने के कारण भारी भीड़ हो गई। इस स्थिति ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।
गांव आंडलू से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों की उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था, और मतदाताओं में भारी उत्साह था। कांग्रेस की प्रत्याशी राजविंदर कौर बराड़ के पति, सीनियर कांग्रेस नेता सरपंच हरविंदर सिंह राजा बराड़ ने आरोप लगाया कि पहले 4 बूथ होते थे, जिन्हें घटाकर 2 कर दिया गया, जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई। वहीं, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी बलविंदर कौर पंधेर के पति राजदीप सिंह और पूर्व सरपंच सुखविंदर सिंह ने भी इस समस्या का सामना किया और कहा कि वे खुद इसकी मार झेल रहे थे।
महिलाएं विशेष रूप से नाराज थीं, क्योंकि उन्हें बैठने और पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। भारी भीड़ और अफरा-तफरी के कारण मतदाताओं ने जमकर विरोध किया। रिटर्निंग अफसर एसडीएम पायल गोयल ने बताया कि आंडलू के दोनों बूथ पर रात सवा आठ बजे तक 1323 वोट डाले गए, जिनमें 722 पुरुष और 601 महिलाएं थीं। संवाद
Trending Videos
गांव आंडलू से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों की उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था, और मतदाताओं में भारी उत्साह था। कांग्रेस की प्रत्याशी राजविंदर कौर बराड़ के पति, सीनियर कांग्रेस नेता सरपंच हरविंदर सिंह राजा बराड़ ने आरोप लगाया कि पहले 4 बूथ होते थे, जिन्हें घटाकर 2 कर दिया गया, जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई। वहीं, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी बलविंदर कौर पंधेर के पति राजदीप सिंह और पूर्व सरपंच सुखविंदर सिंह ने भी इस समस्या का सामना किया और कहा कि वे खुद इसकी मार झेल रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिलाएं विशेष रूप से नाराज थीं, क्योंकि उन्हें बैठने और पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। भारी भीड़ और अफरा-तफरी के कारण मतदाताओं ने जमकर विरोध किया। रिटर्निंग अफसर एसडीएम पायल गोयल ने बताया कि आंडलू के दोनों बूथ पर रात सवा आठ बजे तक 1323 वोट डाले गए, जिनमें 722 पुरुष और 601 महिलाएं थीं। संवाद