{"_id":"66ffbb8e9478a0f9f20ccca4","slug":"akali-dal-congress-workers-protest-against-bdpo-in-khanna-2024-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khanna: एनओसी न देने पर अकाली दल-कांग्रेस के कार्यकर्ता भड़के, बीडीपीओ के खिलाफ जाम किया हाईवे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khanna: एनओसी न देने पर अकाली दल-कांग्रेस के कार्यकर्ता भड़के, बीडीपीओ के खिलाफ जाम किया हाईवे
संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 04 Oct 2024 03:40 PM IST
सार
अकाली दल के हलका इंचार्ज यादविंदर सिंह याद ने बीडीपीओ खन्ना प्यार सिंह पर आरोप लगाया कि वह हमारे पंच सरपंचों को एनओसी का सर्टिफिकेट नहीं दे रहे और ना ही चूल्हा टैक्स की रसीद दे रहे हैं। उनको पता है कि जब तक ये सर्टिफिकेट बीडीपीओ दफ्तर से नहीं मिलेगा तब तक कोई भी पंच सरपंच अपना फॉर्म कंप्लीट नहीं कर सकता।
विज्ञापन
खन्ना में रोड जाम करते अकाली कार्यकर्ता
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
खन्ना में एनओसी न देने पर अकाली दल-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीडीपीओ के खिलाफ हाईवे जाम कर दिया और प्रदर्शन किया।
अकाली दल के हलका इंचार्ज यादविंदर सिंह याद ने बीडीपीओ खन्ना प्यार सिंह पर आरोप लगाया कि वह हमारे पंच सरपंचों को एनओसी का सर्टिफिकेट नहीं दे रहे और ना ही चूल्हा टैक्स की रसीद दे रहे हैं। उनको पता है कि जब तक ये सर्टिफिकेट बीडीपीओ दफ्तर से नहीं मिलेगा तब तक कोई भी पंच सरपंच अपना फॉर्म कंप्लीट नहीं कर सकता। उन्होंने बीडीपीओ पर आरोप लगाया कि हम सुबह यहां एनओसी लेने पहुंचे तो उन्होंने अधिकारियों को भगा दिया।
वहीं खन्ना बीडीपीओ प्यार सिंह ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि अधिकारी की तबीयत खराब हो गई थी, वह अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। बावजूद इसके दो अधिकारियों को उनकी जगह नियुक्त कर दिया था। हम लोग सुबह से पार्टी कार्यकर्ताओं को कह रहे हैं कि आप धरना प्रदर्शन छोड़ अपने कागज जमा कर अपनी एनओसी ले जाएं लेकिन वे प्रदर्शन करने लगे।
Trending Videos
अकाली दल के हलका इंचार्ज यादविंदर सिंह याद ने बीडीपीओ खन्ना प्यार सिंह पर आरोप लगाया कि वह हमारे पंच सरपंचों को एनओसी का सर्टिफिकेट नहीं दे रहे और ना ही चूल्हा टैक्स की रसीद दे रहे हैं। उनको पता है कि जब तक ये सर्टिफिकेट बीडीपीओ दफ्तर से नहीं मिलेगा तब तक कोई भी पंच सरपंच अपना फॉर्म कंप्लीट नहीं कर सकता। उन्होंने बीडीपीओ पर आरोप लगाया कि हम सुबह यहां एनओसी लेने पहुंचे तो उन्होंने अधिकारियों को भगा दिया।
वहीं खन्ना बीडीपीओ प्यार सिंह ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि अधिकारी की तबीयत खराब हो गई थी, वह अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। बावजूद इसके दो अधिकारियों को उनकी जगह नियुक्त कर दिया था। हम लोग सुबह से पार्टी कार्यकर्ताओं को कह रहे हैं कि आप धरना प्रदर्शन छोड़ अपने कागज जमा कर अपनी एनओसी ले जाएं लेकिन वे प्रदर्शन करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन