{"_id":"693ed4ac7c2578f77f08ef5d","slug":"amritsar-354-percent-voter-turnout-in-the-election-voting-cancelled-at-9-polling-booths-bathinda-news-c-59-1-asr1001-115695-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमृतसर: चुनाव में 35.4 प्रतिशत मतदान, 9 पोलिंग बूथ पर चुनाव रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमृतसर: चुनाव में 35.4 प्रतिशत मतदान, 9 पोलिंग बूथ पर चुनाव रद्द
विज्ञापन
विज्ञापन
अमृतसर। जिले में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए, लेकिन मतदान में खासा उत्साह नहीं देखने को मिला। जिले के 1182 पोलिंग बूथों पर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सिर्फ 35.4 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रशासन ने इस बार 466 पोलिंग बूथों को संवेदनशील और 81 पोलिंग बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किया था, बावजूद इसके चुनाव में लोगों का रुझान कम ही था।
चुनाव से पहले दस्तावेज फाड़ने की घटना और जिले में लड़ाई-झगड़े की घटनाओं के बाद लोगों में दहशत का माहौल था। विशेष रूप से राजा सांसी और मजीठा क्षेत्रों में झगड़े की घटनाएं सामने आईं, जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। राजा सांसी की इंचार्ज सोनिया मान ने चुनाव के दौरान हुई धक्केशाही के आरोप लगाए और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मजीठा क्षेत्र में कत्थूनंगल की एक वीडियो में भी विवाद की स्थिति दिखी, जिसमें महिलाएं और एक व्यक्ति कार में यात्रा कर रहे थे।
चुनाव में 9 पोलिंग बूथों पर मतदान रद्द कर दिया गया। हालांकि, चुनावी प्रक्रिया को सुरक्षित और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए थे। बैलेट पेपरों को सुरक्षित रखने के लिए अजनाला, रमदास, अटारी, वेरका, जंडियाला गुरू और मजीठा जैसे स्थानों पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई। 17 दिसंबर को इन स्थानों पर मतगणना की जाएगी।
जिला चुनाव अधिकारी डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह ने चुनाव की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा होने की पुष्टि की है। बैलेट पेपरों को सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जहां से 17 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
Trending Videos
चुनाव से पहले दस्तावेज फाड़ने की घटना और जिले में लड़ाई-झगड़े की घटनाओं के बाद लोगों में दहशत का माहौल था। विशेष रूप से राजा सांसी और मजीठा क्षेत्रों में झगड़े की घटनाएं सामने आईं, जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। राजा सांसी की इंचार्ज सोनिया मान ने चुनाव के दौरान हुई धक्केशाही के आरोप लगाए और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मजीठा क्षेत्र में कत्थूनंगल की एक वीडियो में भी विवाद की स्थिति दिखी, जिसमें महिलाएं और एक व्यक्ति कार में यात्रा कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चुनाव में 9 पोलिंग बूथों पर मतदान रद्द कर दिया गया। हालांकि, चुनावी प्रक्रिया को सुरक्षित और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए थे। बैलेट पेपरों को सुरक्षित रखने के लिए अजनाला, रमदास, अटारी, वेरका, जंडियाला गुरू और मजीठा जैसे स्थानों पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई। 17 दिसंबर को इन स्थानों पर मतगणना की जाएगी।
जिला चुनाव अधिकारी डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह ने चुनाव की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा होने की पुष्टि की है। बैलेट पेपरों को सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जहां से 17 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।