{"_id":"693ecd3805b9703b2f0ce4cb","slug":"amritsar-candidates-for-3-zila-parishad-and-63-block-samiti-seats-declared-winners-unopposed-bathinda-news-c-59-1-asr1001-115693-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमृतसर: 3 जिला परिषद और 63 ब्लॉक समितियों के प्रत्याशी बिना मुकाबले विजेता घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमृतसर: 3 जिला परिषद और 63 ब्लॉक समितियों के प्रत्याशी बिना मुकाबले विजेता घोषित
विज्ञापन
विज्ञापन
अमृतसर। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के मद्देनजर आज मतदान हो रहा है। हालांकि, मतदान से पहले ही जिले में 3 जिला परिषद और 63 ब्लॉक समितियों के प्रत्याशी सर्वसम्मति से विजेता घोषित हो चुके हैं, जिनके नाम अब केवल प्रमाणपत्र मिलने का इंतजार है।
सूत्रों के मुताबिक, सर्व समिति से चुनाव कराने का निर्णय इस बात पर आधारित था कि वर्तमान सरकार के तहत चुनावी क्षेत्रों में विकास तेजी से हुआ है। इस विकास के मद्देनजर, बिना किसी विवाद के 3 जिला परिषद और 63 ब्लॉक समितियों में चुनाव नहीं कराए गए हैं, और यहां के उम्मीदवारों ने सर्वसम्मति से अपने-अपने प्रतिनिधि चुन लिए हैं।
जिले में कुल 24 जिला परिषद और 194 ब्लॉक समिति सीटों पर चुनाव होने थे, जिनमें 119 उम्मीदवार जिला परिषद के लिए और 761 उम्मीदवार ब्लॉक समिति के लिए मैदान में थे। चुनाव के परिणाम 17 दिसंबर को घोषित होंगे। जिला परिषद चुनाव में 148 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जबकि पंचायत समितियों से 906 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की थी।
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में 3 जिला परिषद और 63 ब्लॉक समितियों के चुनाव नहीं कराए गए, क्योंकि इन क्षेत्रों में सर्व सहमति से उम्मीदवारों का चयन किया गया। जिले में 24 जिला परिषद क्षेत्रों से 119 लोगों ने नामांकन भरा था, लेकिन 6 दिसंबर तक 51 प्रत्याशी अपने नामांकन वापस लेकर चुनाव से बाहर हो गए। वहीं, 194 ब्लॉक समितियों में 761 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिसमें 319 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया। यह जानकारी विभागीय स्तर से प्राप्त हुई है कि इन 3 जिला परिषद और 63 ब्लॉक समितियों में कोई मुकाबला नहीं होगा और प्रत्याशी बिना चुनाव के विजेता घोषित किए गए हैं।
Trending Videos
सूत्रों के मुताबिक, सर्व समिति से चुनाव कराने का निर्णय इस बात पर आधारित था कि वर्तमान सरकार के तहत चुनावी क्षेत्रों में विकास तेजी से हुआ है। इस विकास के मद्देनजर, बिना किसी विवाद के 3 जिला परिषद और 63 ब्लॉक समितियों में चुनाव नहीं कराए गए हैं, और यहां के उम्मीदवारों ने सर्वसम्मति से अपने-अपने प्रतिनिधि चुन लिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में कुल 24 जिला परिषद और 194 ब्लॉक समिति सीटों पर चुनाव होने थे, जिनमें 119 उम्मीदवार जिला परिषद के लिए और 761 उम्मीदवार ब्लॉक समिति के लिए मैदान में थे। चुनाव के परिणाम 17 दिसंबर को घोषित होंगे। जिला परिषद चुनाव में 148 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जबकि पंचायत समितियों से 906 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की थी।
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में 3 जिला परिषद और 63 ब्लॉक समितियों के चुनाव नहीं कराए गए, क्योंकि इन क्षेत्रों में सर्व सहमति से उम्मीदवारों का चयन किया गया। जिले में 24 जिला परिषद क्षेत्रों से 119 लोगों ने नामांकन भरा था, लेकिन 6 दिसंबर तक 51 प्रत्याशी अपने नामांकन वापस लेकर चुनाव से बाहर हो गए। वहीं, 194 ब्लॉक समितियों में 761 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिसमें 319 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया। यह जानकारी विभागीय स्तर से प्राप्त हुई है कि इन 3 जिला परिषद और 63 ब्लॉक समितियों में कोई मुकाबला नहीं होगा और प्रत्याशी बिना चुनाव के विजेता घोषित किए गए हैं।