{"_id":"693ed941125a643e160f389b","slug":"barnala-controversy-erupts-in-raisar-village-over-missing-election-symbols-akali-dal-protests-bathinda-news-c-65-1-bnl1001-101088-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"बरनाला: गांव रायसर में चुनाव चिह्न गायब होने से विवाद, अकाली दल ने विरोध जताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बरनाला: गांव रायसर में चुनाव चिह्न गायब होने से विवाद, अकाली दल ने विरोध जताया
विज्ञापन
विज्ञापन
बरनाला। हलका महल कलां के गांव रायसर, पटियाला में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के दौरान एक गंभीर विवाद खड़ा हो गया। बूथ नंबर 20 पर जब बैलेट पेपरों में शिरोमणि अकाली दल का चुनाव चिह्न तकड़ी गायब पाया गया, तो मतदान प्रक्रिया कुछ समय के लिए प्रभावित हो गई और गांव में तनाव का माहौल बन गया।
इस गड़बड़ी के बाद अकाली दल के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अकाली नेता बच्चितर सिंह रायसर ने चुनाव आयोग और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, उनका कहना था कि यह जानबूझकर किया गया ताकि अकाली दल के पक्ष में वोट न पड़े। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला करार दिया।
मामला बढ़ता देख प्रशासन ने तुरंत कदम उठाया। एसडीएम महल कलां बेअंत सिंह और डीएसपी जसपाल सिंह धालीवाल मौके पर पहुंचे और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत कर मामले की जांच शुरू की। प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया और कहा कि अगर किसी अधिकारी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लिखित रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी
एसडीएम बेअंत सिंह ने बताया कि मामले की लिखित रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गई है। आयोग के निर्देशानुसार 16 दिसंबर को बूथ नंबर 20 पर फिर से मतदान कराया जाएगा।एडीसी अमित बेंबी ने भी पुष्टि की कि नए कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक पुनः मतदान होगा। शिरोमणि अकाली दल के सर्कल प्रधान बच्चितर सिंह ने चेतावनी दी कि यदि मामले का न्यायपूर्ण समाधान नहीं हुआ तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।
Trending Videos
इस गड़बड़ी के बाद अकाली दल के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अकाली नेता बच्चितर सिंह रायसर ने चुनाव आयोग और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, उनका कहना था कि यह जानबूझकर किया गया ताकि अकाली दल के पक्ष में वोट न पड़े। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला करार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामला बढ़ता देख प्रशासन ने तुरंत कदम उठाया। एसडीएम महल कलां बेअंत सिंह और डीएसपी जसपाल सिंह धालीवाल मौके पर पहुंचे और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत कर मामले की जांच शुरू की। प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया और कहा कि अगर किसी अधिकारी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लिखित रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी
एसडीएम बेअंत सिंह ने बताया कि मामले की लिखित रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गई है। आयोग के निर्देशानुसार 16 दिसंबर को बूथ नंबर 20 पर फिर से मतदान कराया जाएगा।एडीसी अमित बेंबी ने भी पुष्टि की कि नए कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक पुनः मतदान होगा। शिरोमणि अकाली दल के सर्कल प्रधान बच्चितर सिंह ने चेतावनी दी कि यदि मामले का न्यायपूर्ण समाधान नहीं हुआ तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।