{"_id":"6943d5293326fe040a06c551","slug":"armed-youths-fired-shots-and-brandished-weapons-in-ludhiana-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: हथियारबंद युवकों ने गोलियां चला लहराए हथियार, तीन अज्ञात सहित 15 नामजद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Ludhiana: हथियारबंद युवकों ने गोलियां चला लहराए हथियार, तीन अज्ञात सहित 15 नामजद
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 18 Dec 2025 03:50 PM IST
सार
पहले युवकों ने गरेवाल कालोनी इलाके में एक डाक्टर की दुकान पर हमला किया और उसके बाद स्वतंत्र नगर इलाके में टोनी नाम के युवक का घर ढूंढते रहे। जब आरोपियों को टोनी का घर पता चला तो उसके घर के बाहर हथियार लहराए और उसे गालियां देकर बाहर आने के लिए कहा।
विज्ञापन
Crime Scene
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना में देर रात कुछ युवकों ने टिब्बा रोड के स्वतंत्र नगर इलाके में गोलियां चला दी और तेजधार हथियार लहरा कर इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। आरोपी किसी युवक का घर ढूंढ रहे थे। सूचना मिलने के बाद थाना टिब्बा की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने जांच के बाद अजय दीप सिंह, गुरजोत सिंह, निर्मल सिंह, करण, सागर, जस्सी, हर्ष, मच्छी, निखिल बिल्ला, राजा, मन्ना, रोहित और तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पहले युवकों ने गरेवाल कालोनी इलाके में एक डाक्टर की दुकान पर हमला किया और उसके बाद स्वतंत्र नगर इलाके में टोनी नाम के युवक का घर ढूंढते रहे। जब आरोपियों को टोनी का घर पता चला तो उसके घर के बाहर हथियार लहराए और उसे गालियां देकर बाहर आने के लिए कहा। इसी दौरान आरोपियों ने वहां रिवाल्वर निकाल कर पांच से छह गोलियां चला दी। गोलियों की आवाज सुन आस-पास के लोग अपने घरों में चले गए।
आरोपियों ने ललकारें मारे और धमकियां दी। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने वहां खड़े कुछ वाहनों को क्षति पहुंचाई है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक युवक को काबू कर लिया, जबकि बाकी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
Trending Videos
पुलिस ने जांच के बाद अजय दीप सिंह, गुरजोत सिंह, निर्मल सिंह, करण, सागर, जस्सी, हर्ष, मच्छी, निखिल बिल्ला, राजा, मन्ना, रोहित और तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार पहले युवकों ने गरेवाल कालोनी इलाके में एक डाक्टर की दुकान पर हमला किया और उसके बाद स्वतंत्र नगर इलाके में टोनी नाम के युवक का घर ढूंढते रहे। जब आरोपियों को टोनी का घर पता चला तो उसके घर के बाहर हथियार लहराए और उसे गालियां देकर बाहर आने के लिए कहा। इसी दौरान आरोपियों ने वहां रिवाल्वर निकाल कर पांच से छह गोलियां चला दी। गोलियों की आवाज सुन आस-पास के लोग अपने घरों में चले गए।
आरोपियों ने ललकारें मारे और धमकियां दी। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने वहां खड़े कुछ वाहनों को क्षति पहुंचाई है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक युवक को काबू कर लिया, जबकि बाकी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।