सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Couple commits suicide by consuming poison in Ludhiana police got suicide note

लुधियाना में दंपती ने की आत्महत्या:पंचरत्न होजरी के मालिक जसबीर सिंह ने पत्नी के साथ खाया जहर, सुसाइड नोट मिला

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 26 Jun 2025 08:53 PM IST
सार

पंजाब की सबसे बड़ी गांधीनगर होलसेल मार्केट के प्रतिष्ठित पंचरत्न होजरी के मालिक और उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। जसबीर सिंह (60) और उनकी कुलदीप कौर (59) ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है। 

विज्ञापन
Couple commits suicide by consuming poison in Ludhiana police got suicide note
दंपती की फाइल फोटो। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के लुधियाना में दंपती ने जहर निगल कर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। पंजाब की सबसे बड़ी गांधीनगर होलसेल मार्केट के प्रतिष्ठित पंचरत्न होजरी के मालिक और उनकी पत्नी ने वीरवार सुबह फैक्टरी के नीचे बनी दुकान के अंदर जहरीला पदार्थ निगल लिया। घटना का पता उस समय चला जब उनका बेटा दुकान पर पहुंचा। उसने देखा कि उसके माता-पिता नीचे गिरे पड़े थे। बेटे के पूछने पर उन्होंने बताया कि जहरीला पदार्थ निगल चुके हैं। बेटा तुरंत दोनों को डीएमसी अस्पताल ले गया, जहां दोनों की मौत हो गई। 

Trending Videos


मृतक की पहचान जसबीर सिंह (60) कुलदीप कौर (59) के रूप में हुई है। परिवार वालों ने तुरंत इसकी जानकारी थाना डिवीजन नंबर 4 पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दंपती ने बैंक वालों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ निकला है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


करीब एक सप्ताह पहले बैंक वालों ने उनके साथ काफी दुर्व्यवहार किया था और कई तरह की धमकियां दी थी। बताया जा रहा है कि मृतकों के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। इसमें उन्होंने बैंक वालों द्वारा की गई धक्केशाही और दी गई धमकियों के बारे में जिक्र किया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। फिलहाल पुलिस में सब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है मामले की जांच की जा रही है और जो भी कसूरवार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

धमकियों से परेशान था दंपती
गोशाला रोड पर स्थित हरबंसपुरा इलाके में रहने वाले जसवीर सिंह की गांधीनगर मार्केट में पंचरत्न होजरी के नाम से फैक्टरी है और फैक्टरी के नीचे ही उनकी दुकान है। कुछ समय पहले उन्होंने प्राइवेट बैंक से लोन लिया था। करीब एक सप्ताह पहले बैंक वाले घर पर आए थे। उन्होंने बुजुर्ग दंपती के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें धमकियां तक दी। जब जसवीर सिंह का बेटा बीच में आया तो बैंक वालों ने उन्हें भी धमकाया और उनका मकान तक हड़पने की बात कही। बैंक वालों के दुर्व्यवहार करने के बाद से ही जसबीर सिंह और उनकी पत्नी काफी परेशान थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed