सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Land sold to someone else after taking advance Businessman named in fraud of 22 lakhs

पेशगी लेकर जमीन किसी और को बेची: 22 लाख की धोखाधड़ी में कारोबारी नामजद, सदमे से पीड़ित की हो गई थी मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 21 Feb 2025 11:31 AM IST
विज्ञापन
सार

जतिंदरपाल सिंह ने जसदीप सिंह के साथ 22 लाख रुपये देकर जमीन का साैदा तय किया था। लेकिन जसदीप सिंह ने उसके साथ धोखा किया जिसके बाद सदमे से जतिंदरपाल की माैत हो गई थी।

Land sold to someone else after taking advance Businessman named in fraud of 22 lakhs
फ्रॉड। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लुधियाना वासी जतिंदरपाल सिंह के साथ जमीन का सौदा करके 22 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के आरोपी सुधार के प्रसिद्ध हार्डवेयर कारोबारी जसदीप सिंह के खिलाफ थाना दाखा पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस सदमे में जतिंदरपाल सिंह की मौत हो गई थी। जिसके बाद उनकी बेटी रवलीन कौर ने जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस प्रमुख एसएसपी नवनीत सिंह बैंस को शिकायत दी थी। शिकायत की पड़ताल डीएसपी (जांच) गुरइकबाल सिंह द्वारा की गई, जिसमें रवलीन कौर के आरोप सही पाए गए। 
loader
Trending Videos


थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि एसएसपी नवनीत सिंह बैंस के आदेश पर जसदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अब मामले की जांच सब इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह को सौंप दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रवलीन कौर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता जतिंदरपाल सिंह ने मौत से पहले जसदीप सिंह के साथ गांव खंडूर स्थित उसकी जमीन का सौदा किया था। जसदीप सिंह ने इसकी एवज में पिता से बतौर पेशगी 12 लाख 35 हजार रुपये लिए थे। इसके बाद जसदीप सिंह ने तीन किश्तों में 10 लाख रुपये और ले लिए लेकिन जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बजाय कुछ मजबूरी बताकर तारीख बढ़ा ली। 

रजिस्ट्री की तारीख बढ़ाने की बाकायदा लिखित की गई लेकिन जसदीप सिंह ने इस तथ्य को छुपाकर सब रजिस्ट्रार दफ्तर मुल्लांपुर-दाखा में जाकर तहसीलदार के सामने अपनी हाजिरी लगवाते हुए उल्टा जतिंदरपाल सिंह के खिलाफ रजिस्ट्री के लिए हाजिर ना होने का आरोप लगा दिया। 

मिलीभगत करके पिता को रजिस्ट्री के समय गैरहाजिर रहने का कानूनी नोटिस भी भिजवा दिया जिसके चलते परिवार परेशान हो गया। सदमे में जतिंदरपाल सिंह चल बसे। कई बार उन्होंने जसदीप सिंह की मिन्नतें की, पंचायत बिठाई लेकिन न ही उन्हें जमीन मिली और न ही रुपये। जसदीप सिंह ने उनकी पेशगी रकम वापस किए बगैर वही जमीन मंदीप सिंह और रंजीत सिंह को बेच दी। 

जांच अधिकारी सुरिंदर सिंह ने कहा कि आरोपी जसदीप सिंह की नीयत शुरू से ही साफ नहीं थी और उसने धोखाधड़ी से पीड़ितों के 22 लाख रुपये से अधिक हड़प लिए। सुरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी जसदीप सिंह की गिरफ्तारी के लिए जरूरी कानूनी नोटिस भेजा जा रहा है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed