{"_id":"697a2a56c70690332b0bd7fb","slug":"mba-student-murder-his-friend-shoot-dead-him-in-ludhiana-crime-news-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"दोस्त ही निकला कातिल: लुधियाना में MBA छात्र का मर्डर, माता-पिता का इकलौता बेटा था राजवीर, हत्या की वजह ये","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
दोस्त ही निकला कातिल: लुधियाना में MBA छात्र का मर्डर, माता-पिता का इकलौता बेटा था राजवीर, हत्या की वजह ये
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 28 Jan 2026 08:55 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के लुधियाना में एमबीए स्टूडेंट की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। छात्र राजवीर सिंह खैहरा को गोली उसके दोस्त ने ही मारी थी। आरोपी की पहचान जुगाद सिंह सेखों के तौर पर हुई है।
police crime
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
कुछ दिन पहले लुधियाना में एमबीए के छात्र राजवीर सिंह खैहरा की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस के अनुसार राजवीर की हत्या उसके दोस्त जुगाद सिंह सेखों ने की, जो उसके साथ मिलकर स्पेयर पार्ट्स का कारोबार शुरू करने की योजना बना रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ, जो जानलेवा साबित हुआ।
Trending Videos
पुलिस जांच में सामने आया है कि वारदात वाले दिन दोनों एक ही कार में घर से निकले थे। रास्ते में पैसों को लेकर कहासुनी हुई, जो झड़प में बदल गई। इसी दौरान जुगाद सिंह ने राजवीर के पेट में गोली मार दी। गोली नाभि से करीब चार इंच नीचे लगी। गंभीर रूप से घायल राजवीर को डीएमसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजवीर सिंह और जुगाद सिंह दोनों पंजाब यूनिवर्सिटी के रीजनल सेंटर, एक्सटेंशन लाइब्रेरी, लुधियाना से एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे। एमबीए में दाखिला लेने के बाद ही दोनों की दोस्ती हुई थी और पढ़ाई के साथ-साथ मिलकर कारोबार करने की योजना बनाई थी। पुलिस के अनुसार दोनों पिछले करीब दो माह से एक-दूसरे के घर आने-जाने लगे थे।
परिवार का इकलौता था राजवीर
मृतक के पिता जसवीर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि करीब दो माह पहले जुगाद सिंह उनके घर आया था और उस समय उसके पास हथियार भी था। पुलिस अब आरोपी के हथियार और उसके लाइसेंस से जुड़े पहलुओं की भी जांच कर रही है। हत्या वाले दिन दोपहर करीब 12 बजे जुगाद अपनी कार से उनके घर आया और राजवीर को बाहर बुलाकर ले गया। राजवीर ने घर से निकलते वक्त भी कहा था कि वह दोस्त के साथ जा रहा है। शाम करीब 4:50 बजे राजवीर के मोबाइल से परिवार को कॉल आई, जिसमें उन्हें डीएमसी अस्पताल पहुंचने को कहा गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने राजवीर की मौत की पुष्टि कर दी। राजवीर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
परिवार ने दोस्त पर जताया था शक
पीएयू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि गांव तलवाड़ा के पास लोगों से सूचना मिली थी कि एक युवक सड़क पर खून से लथपथ पड़ा है और उसे गोली मारी गई है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मृतक की पहचान होने के बाद परिवार को सूचना दी गई। परिजनों ने शुरुआत से ही दोस्त पर शक जताया था।
क्या कहती है पुलिस
एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि पिता के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने रुपयों के विवाद में हत्या की बात कबूली है। मामले की विशेष रिपोर्ट उच्च अधिकारियों और क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट को भेज दी गई है। जांच अभी जारी है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
ब्रेकिंग अपडेट।
विज्ञापन
विज्ञापन