{"_id":"66864bd6d67f2214e8081984","slug":"young-man-murdered-in-ludhiana-police-investigation-start-2024-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: घर में घुस कर युवक की गर्दन पर किए ताबड़तोड़ वार, बाइक पर आए थे आरोपी, पिता ने देखा शव","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Ludhiana: घर में घुस कर युवक की गर्दन पर किए ताबड़तोड़ वार, बाइक पर आए थे आरोपी, पिता ने देखा शव
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 04 Jul 2024 12:48 PM IST
विज्ञापन
सार
19 वर्षीय बेटा श्रवण कुमार बुधवार दोपहर घर में अकेला था। दोपहर को उसके पिता घर आए तो श्रवण को खून से लथपथ पड़ा देखा। उसने आस-पास के लोगों की मदद से बेटे को निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने श्रवण कुमार को मृत घोषित कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए लुधियाना में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को मौत को घाट उतार दिया। बदमाशों ने युवक की गर्दन पर तेजधार हथियार से कई वार किए और फरार हो गए।

घटना का उस समय पता चला जब युवक का पिता घर आया और बेटे का खून से लथपथ देखा। उसी समय वह अपने बेटे को रिक्शा में लेकर निजी अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दुगरी निवासी 19 वर्षीय श्रवण कुमार के रूप में हुई है। इसकी सूचना मिलते ही थाना दुगरी की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेम पासवान ने बताया कि उनका परिवार पिछले काफी समय से किराये के घर में दुगरी इलाके में रह रहा है। वह मूल रूप से बिहार निवासी है। उसकी चार बेटियां व दो बेटे हैं। चारों बेटियों की शादी हो चुकी है, लेकिन उसके दोनों छोटे बेटे उनके साथ ही रहते हैं। वह खुद खोखा लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता है, जबकि उसका बेटा श्रवण कुमार भी मनियारी का सामान बेचने का काम करते हुए उनकी मदद करता है।
प्रेम पासवान ने बताया कि उसका 19 वर्षीय बेटा श्रवण कुमार बुधवार दोपहर घर में अकेला था। वह दोपहर के समय किसी काम के सिलसिले में घर आया तो श्रवण को खून से लथपथ पड़ा देखा। उसने आस-पास के लोगों की मदद से बेटे को निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने श्रवण कुमार को मृत घोषित कर दिया।
पासवान ने बताया कि उसे पता लगा कि दोपहर के समय बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके बेटे पर तेजधार हथियारों से हमला किया था और फरार हो गए। उसके बेटे की गर्दन पर तेजधार हथियार से कई वार हुए है, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। इस संबंधी उन्होंने थाना दुगरी की पुलिस को सूचित कर दिया है।
एसीपी अशोक कुमार ने कहा कि बाइक सवार दो बदमाशों की घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज मिली है। इसके आधार पर आरोपियों की तलाश में थाना दुगरी की टीम जुट गई है। फिलहाल मृतक की हत्या होने के कारणों के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं बताया जा सकता है। हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद ही कारणों के बारे में स्पष्ट हो सकेगा।