सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Young man murdered in Ludhiana police investigation start

Ludhiana: घर में घुस कर युवक की गर्दन पर किए ताबड़तोड़ वार, बाइक पर आए थे आरोपी, पिता ने देखा शव

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 04 Jul 2024 12:48 PM IST
विज्ञापन
सार

19 वर्षीय बेटा श्रवण कुमार बुधवार दोपहर घर में अकेला था। दोपहर को उसके पिता घर आए तो श्रवण को खून से लथपथ पड़ा देखा। उसने आस-पास के लोगों की मदद से बेटे को निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने श्रवण कुमार को मृत घोषित कर दिया। 

Young man murdered in Ludhiana police investigation start
जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए लुधियाना में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को मौत को घाट उतार दिया। बदमाशों ने युवक की गर्दन पर तेजधार हथियार से कई वार किए और फरार हो गए।

loader


घटना का उस समय पता चला जब युवक का पिता घर आया और बेटे का खून से लथपथ देखा। उसी समय वह अपने बेटे को रिक्शा में लेकर निजी अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दुगरी निवासी 19 वर्षीय श्रवण कुमार के रूप में हुई है। इसकी सूचना मिलते ही थाना दुगरी की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रेम पासवान ने बताया कि उनका परिवार पिछले काफी समय से किराये के घर में दुगरी इलाके में रह रहा है। वह मूल रूप से बिहार निवासी है। उसकी चार बेटियां व दो बेटे हैं। चारों बेटियों की शादी हो चुकी है, लेकिन उसके दोनों छोटे बेटे उनके साथ ही रहते हैं। वह खुद खोखा लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता है, जबकि उसका बेटा श्रवण कुमार भी मनियारी का सामान बेचने का काम करते हुए उनकी मदद करता है।

प्रेम पासवान ने बताया कि उसका 19 वर्षीय बेटा श्रवण कुमार बुधवार दोपहर घर में अकेला था। वह दोपहर के समय किसी काम के सिलसिले में घर आया तो श्रवण को खून से लथपथ पड़ा देखा। उसने आस-पास के लोगों की मदद से बेटे को निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने श्रवण कुमार को मृत घोषित कर दिया। 

पासवान ने बताया कि उसे पता लगा कि दोपहर के समय बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके बेटे पर तेजधार हथियारों से हमला किया था और फरार हो गए। उसके बेटे की गर्दन पर तेजधार हथियार से कई वार हुए है, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। इस संबंधी उन्होंने थाना दुगरी की पुलिस को सूचित कर दिया है।

एसीपी अशोक कुमार ने कहा कि बाइक सवार दो बदमाशों की घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज मिली है। इसके आधार पर आरोपियों की तलाश में थाना दुगरी की टीम जुट गई है। फिलहाल मृतक की हत्या होने के कारणों के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं बताया जा सकता है। हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद ही कारणों के बारे में स्पष्ट हो सकेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed