{"_id":"681a12c9dc29041483022aa0","slug":"dsc-jawan-died-in-srinagar-last-rites-in-ludhiana-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"डीएससी जवान की मौत: ड्यूटी के दौरान लगा करंट, दो बेटियों का पिता था हरविंदर, लुधियाना में कल अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीएससी जवान की मौत: ड्यूटी के दौरान लगा करंट, दो बेटियों का पिता था हरविंदर, लुधियाना में कल अंतिम संस्कार
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 06 May 2025 07:16 PM IST
विज्ञापन
सार
लुधियाना के रहने वाले डीएससी के जवान हरविंदर सिंह की श्रीनगर में मौत हो गई। जवान को ड्यूटी के दौरान करंट लग गया था। वह एक हफ्ते से ज्यादा समय से सेना के अस्पताल में भर्ती था।

मृतक जवान की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
भारतीय सेना के अंग रक्षा सुरक्षा कोर (डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स) के जवान हरविंदर सिंह (51) की श्रीनगर के सेना अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
विज्ञापन
Trending Videos
मूलरूप से जिला लुधियाना के गांव एतिआणा निवासी रिटायर्ड सूबेदार हरविंदर सिंह सेवा मुक्ति के बाद दोबारा देश की रक्षा के लिए अंग रक्षा सुरक्षा कोर में भर्ती हो गए थे। डीएससी के जवान देश के सभी सेना स्थलों और डिफेंस से जुड़े संस्थानों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। हरविंदर सिंह को 29 अप्रैल को श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान करंट लगा था। उन्हें इलाज के लिए सेना के अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां मंगलवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका पार्थिव शरीर बुधवार को गांव पहुंचेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एतिआणा के पूर्व सरपंच लखवीर सिंह और गुरमीत सिंह गिल ने बताया कि हरविंदर सिंह पिछले एक हफ्ते से जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा था। सेना के डॉक्टर्स ने उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश की। हरविंदर सिंह का परिवार भी श्रीनगर पहुंच गया था। उनका पार्थिव शरीर बुधवार को गांव पहुंच रहा है, जहां सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। हरविंदर सिंह मधुर स्वभाव का मालिक और मिलनसार इंसान था। हरविंदर सिंह के परिवार में बजुर्ग पिता मेजर सिंह, पत्नी बलजिंदर कौर और दो जवान बेटियां हैं।