{"_id":"69451d1bde7fe67c49078f55","slug":"elderly-couple-going-to-gurdwara-run-over-by-vehicle-in-dense-fog-in-raikot-ludhiana-accident-news-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Accident: घना कोहरा ले रहा जान..गुरुद्वारा माथा टेकने जा रहे बुजुर्ग दंपती को वाहन ने रौंदा, पति की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Accident: घना कोहरा ले रहा जान..गुरुद्वारा माथा टेकने जा रहे बुजुर्ग दंपती को वाहन ने रौंदा, पति की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 19 Dec 2025 03:09 PM IST
सार
लुधियाना के रायकोट में शुक्रवार को घने कोहरे में भयानक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक वाहन ने बुजुर्ग दंपती को कुचल दिया। हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर है।
विज्ञापन
सड़क हादसा।
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में घने कोहरे की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। लुधियाना के रायकोट में शुक्रवार को घने कोहरे में भयानक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक वाहन ने बुजुर्ग दंपती को कुचल दिया। हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल बजुर्ग महिला को रायकोट अस्पताल से लुधियाना रेफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान अवतार सिंह के तौर पर हुई है। वहीं, आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
Trending Videos
थाना सिटी रायकोट की पुलिस ने मृतक के बेटे रमनप्रीत सिंह उर्फ रमन निवासी मलेरकोटला रोड अहमदगढ़ मंडी चौक रायकोट की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायकोट पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से वाहन की पहचान करने में जुट गई है। धुंध बहुत ज्यादा होने के कारण घटना के समय गुजरने वाले वाहनों की नंबर प्लेट ठीक से दिखाई नहीं दे रही। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायतकर्ता रमनप्रीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे वह अपने पिता अवतार सिंह मां जसवीर कौर, चाची सुखविंदर कौर, ताया की बेटी लक्षप्रीत कौर और मोहल्ले की 3-4 महिलाओं के साथ मलेरकोटला रोड ड्रेन के समीप स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में माथा टेकने पैदल जा रहे थे। धुंध बहुत ज्यादा होने के कारण सभी लोग सड़क से नीचे बाएं तरफ चलकर जा रहे थे। इस दौरान मलेरकोटला रोड गली नंबर तीन के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन पिता अवतार सिंह और मां जसवीर कौर को रौंद दिया और फरार हो गया। धुंध के कारण वो वाहन का नंबर भी पढ़ नहीं पाए। घायलों को रायकोट के निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने पिता अवतार सिंह को मृत घोषित कर दिया। महिला जसवीर कौर की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने लुधियाना के अस्पताल भेज दिया है।
जगरांव में धुंध के कारण बाइक स्किड होने से एक की मौत
जगरांव के थाना हठूर क्षेत्र में धुंध की वजह से बाइक स्किड होने से व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान राज नारायण उर्फ राजू (निवासी गांव हठूर) के रूप में हुई है। थाना हठूर के पुलिस कर्मी कुलवंत सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी सुरिता देवी के बयानों के अनुसार राजू मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। वीरवार रात वह खाना खाने के बाद किसी काम के सिलसिले में घर से निकला था। घना कोहरा होने के कारण घर से कुछ ही दूरी पर उसकी बाइक फिसल गई और वह हादसे का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन फिसलने से अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजू के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राजू दो बच्चों का पिता था।