{"_id":"692ebad6a9960ecaf207a673","slug":"huge-tree-fell-on-ludhiana-bathinda-highway-several-vehicles-collided-in-dark-of-night-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: लुधियाना-बठिंडा हाइवे पर टूट कर गिरा विशालकाय पेड़... रात के अंधेरे में कई वाहन टकराए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana: लुधियाना-बठिंडा हाइवे पर टूट कर गिरा विशालकाय पेड़... रात के अंधेरे में कई वाहन टकराए
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 02 Dec 2025 03:39 PM IST
सार
लुधियाना-बठिंडा हाइवे पर गांव नूरपुरा के पास कई दिनों से सड़क किनारे जर्जर हालत में लटका हुआ विशालकाय पेड़ पर आखिर टूट कर सड़क के बीचों-बीच आ गिरा। पेड़ की चपेट में आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
विज्ञापन
टूटे पेड़ को सड़क से हटाया गया।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
आखिर वही हुआ जिसका डर था, लुधियाना-बठिंडा हाइवे पर गांव नूरपुरा के पास कई दिनों से सड़क किनारे जर्जर हालत में लटका हुआ विशालकाय पेड़ पर आखिर टूट कर सड़क के बीचों-बीच आ गिरा। पेड़ की चपेट में आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। रविवार देर रात सन्नाटा होने के कारण खासकर दो पहिया वाहन चालकों को सड़क पर पेड़ दिखाई नहीं दिया और एक के बाद एक इस से टकराते रहे। हालांकि कोई बड़ा हादसा और किसी की जान नहीं गई। कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। कई चार पहिया वाहन भी पेड़ से टकरा कर छतिग्रस्त हो गए।
Trending Videos
आस-पास के खेतों में रहने वाले लोगों ने बताया कि पेड़ कई दिनों से आधा टूट कर सड़क किनारे लटका हुआ था और कई बार उंचे चार पहिया वाहन दिन में भी इस से टकरा चुके थे, जैसे कि भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक इस पेड़ से टकराते रहते थे। उन्होंने इसे हटाने के लिए कई बार पीडब्ल्यूडी, जंगलात विभाग और जिला समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को बार-बार सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। रविवार रात पेड़ सड़क पर आ गिरा।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों का आरोप है कि वन विभाग के पास तो पेड़ काटने के लिए ज़रूरी आरा भी नहीं था। नतीजतन, पेड़ खतरा बना रहा और आखिरकार रात में सड़क पर गिरने से कई दो और चार पहिया वाहन टकरा गए। शोर शराबा सुनकर आसपास खेतों में रहने वाले लोग पहुंचे और किसी बड़े हादसे को रोकने के लिए हाईवे को बंद करके यातायात रोक दिया गया। सुबह उजाला होने के बाद ही पेड़ को हटाकर यातायात चालू किया गया।
वन विभाग के बीट प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि उन्होंने पेड़ काटकर यातायात सुचारू रूप से बहाल करने के लिए जगरांव से बड़ा आरा मंगवाया है और उनकी टीम पेड़ को पूरी तरह से सड़क हटाने और सफाई कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ घंटों के लिए यातायात प्रभावित रहा।
इस बीच, सुबह स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने पेड़ों की बड़ी शाखों और टेहनियों को हटाकर सड़क को अस्थायी रूप से खोल दिया था, जिसके बाद सोमवार शाम यातायात फिर से शुरू हो गया है।