सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Jalandhar child murder case...The victim's family is angry over Pastor Ankur Narula's statement, saying that their pain is being mocked.

Ludhiana News: जालंधर बच्ची हत्याकांड.. पास्टर अंकुर नरूला के बयान पर पीड़ित परिवार नाराज, कहा- हमारे दर्द का मजाक उड़ाया जा रहा

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 07:20 PM IST
विज्ञापन
Jalandhar child murder case...The victim's family is angry over Pastor Ankur Narula's statement, saying that their pain is being mocked.
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

जालंधर। पंजाब के जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक हत्या के मामले में आरोपी को लेकर पास्टर अंकुर नरूला के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस बयान पर पीड़ित परिवार ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि पास्टर का बयान उनके जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। परिवार ने आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली लोग इस संवेदनशील मामले को राजनीति और झूठी लोकप्रियता का हथियार बना रहे हैं जिससे उनकी पीड़ा और बढ़ रही है।
पीड़ित परिवार ने तीखे सवाल उठाए और कहा कि यदि आप दोषियों को माफी देने की बात कर रहे हैं, तो भारत की जेलों में बंद हत्या और बलात्कार के आरोपियों को क्यों नहीं रिहा करवा दिया जाता? परिवार ने यह भी कहा कि पास्टर अंकुर नरूला को सभी जेलें खाली करवा कर ऐसे अपराधियों को अपने घर ले जाना चाहिए और उनके पाप माफ कर देने चाहिए। उनका कहना था कि इस तरह के बयान भड़काऊ हैं और पीड़ित परिवार ने इसका कड़ा विरोध किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

क्या कहा था पास्टर नरूला का बयान
पास्टर अंकुर नरूला ने कहा था कि आरोपी को कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए, संभव है कि उसे फांसी भी हो जाए लेकिन अगर वह यीशु मसीह से माफी मांगता है तो उसे स्पिरिचुअल माफी मिल सकती है और वह स्वर्ग की राह पर जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने धर्म का प्रचार करते हैं और धर्म परिवर्तन के आरोपों पर सबूत पेश करने की चुनौती दी। पीड़ित परिवार ने यह भी सवाल उठाया कि रेप के आरोप में जेल में बंद पास्टर बलजिंदर के पाप अब तक क्यों माफ नहीं हुए। परिवार ने कहा कि इस बयान ने पूरे मामले को धार्मिक और सामाजिक बहस में झोंक दिया है। उनका मानना था कि यदि पास्टर नरूला पीड़ित परिवार के साथ खड़े नहीं हो सकते थे, तो कम से कम ऐसे बयान देकर उनके दर्द को और गहरा नहीं करना चाहिए था। यह घटना राज्य और समाज के लिए एक गंभीर संदेश लेकर आई है, जिसमें संवेदनशील मुद्दों पर प्रभावशाली व्यक्तियों के बयान की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article