{"_id":"69481181f7737f71480a353f","slug":"following-the-block-committee-and-district-council-elections-the-shiromani-akali-dal-sad-has-intensified-its-preparations-for-the-2027-elections-ludhiana-news-c-59-1-asr1001-115805-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: ब्लॉक समिति व जिला परिषद चुनाव के बाद शिअद ने तेज की 2027 की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: ब्लॉक समिति व जिला परिषद चुनाव के बाद शिअद ने तेज की 2027 की तैयारी
विज्ञापन
विज्ञापन
-सोशल मीडिया पर शुरू किया राजनीतिक सर्वे
-- -
अमृतसर। पंजाब में हाल ही में संपन्न हुए ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है। भले ही अकाली दल को इन चुनावों में अपेक्षित परिणाम नहीं मिले, लेकिन पार्टी अब आगामी चुनावों को लेकर अपनी रणनीति पर जोर दे रही है।
अकाली दल ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक नया सर्वे अभियान शुरू किया है जिसमें जनता से सीधे सवाल पूछे जा रहे हैं कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में किस पार्टी को वोट देंगे। इस सर्वे को अकाली दल की आईटी और सोशल मीडिया टीम की ओर से चलाया जा रहा है। मतदाताओं से पूछा जा रहा है कि वे शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी या कांग्रेस में से किसे अपना समर्थन देना चाहेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार यह सर्वे 2027 के विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है, ताकि जमीनी हकीकत और जनता की मौजूदा सोच को समझा जा सके। यह पहली बार नहीं है जब अकाली दल ने इस तरह का सर्वे कराया हो; इससे पहले भी पार्टी ने एक निजी एजेंसी के माध्यम से पंजाब के कई विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे करवाए थे। अब इन सर्वे के परिणामों का क्रॉस चेक करने के लिए अकाली दल ने सोशल मीडिया सेल को सक्रिय किया है।
आईटी पदाधिकारियों को नियुक्ति
अकाली दल का मानना है कि वर्तमान दौर में सोशल मीडिया जनता की नब्ज टटोलने का सबसे सशक्त माध्यम बन चुका है। इसीलिए पार्टी ने अपने सोशल मीडिया विंग को मजबूत करते हुए हर विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया प्रभारी और आईटी पदाधिकारियों को नियुक्त किया है, जो राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अकाली दल का यह सर्वे पार्टी की जमीनी स्थिति को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, और यह स्पष्ट रूप से संकेत करता है कि 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में सभी प्रमुख दल सक्रिय हो गए हैं।
Trending Videos
अमृतसर। पंजाब में हाल ही में संपन्न हुए ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है। भले ही अकाली दल को इन चुनावों में अपेक्षित परिणाम नहीं मिले, लेकिन पार्टी अब आगामी चुनावों को लेकर अपनी रणनीति पर जोर दे रही है।
अकाली दल ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक नया सर्वे अभियान शुरू किया है जिसमें जनता से सीधे सवाल पूछे जा रहे हैं कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में किस पार्टी को वोट देंगे। इस सर्वे को अकाली दल की आईटी और सोशल मीडिया टीम की ओर से चलाया जा रहा है। मतदाताओं से पूछा जा रहा है कि वे शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी या कांग्रेस में से किसे अपना समर्थन देना चाहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्टी सूत्रों के अनुसार यह सर्वे 2027 के विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है, ताकि जमीनी हकीकत और जनता की मौजूदा सोच को समझा जा सके। यह पहली बार नहीं है जब अकाली दल ने इस तरह का सर्वे कराया हो
आईटी पदाधिकारियों को नियुक्ति
अकाली दल का मानना है कि वर्तमान दौर में सोशल मीडिया जनता की नब्ज टटोलने का सबसे सशक्त माध्यम बन चुका है। इसीलिए पार्टी ने अपने सोशल मीडिया विंग को मजबूत करते हुए हर विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया प्रभारी और आईटी पदाधिकारियों को नियुक्त किया है, जो राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अकाली दल का यह सर्वे पार्टी की जमीनी स्थिति को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, और यह स्पष्ट रूप से संकेत करता है कि 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में सभी प्रमुख दल सक्रिय हो गए हैं।