सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Municipal Corporation elections SAD released first list of 37 candidates in Ludhiana

निगम चुनाव: शिअद ने जारी की 37 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, नए चेहरों पर दांव, कई नेताओं की पत्नियां मैदान में

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 09 Dec 2024 08:18 PM IST
सार

पंजाब में 21 दिसंबर को नगर निगम के चुनाव होंगे। इसके लिए शिरोमणि अकाली दल ने लुधियाना में अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 37 उम्मीदवारों का एलान किया है। 

विज्ञापन
Municipal Corporation elections SAD released first list of 37 candidates in Ludhiana
अकाली नेता - फोटो : अमर उजाला (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में नगर निगम चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 21 दिसंबर को नगर निगम के चुनाव होने है और इसके लिए पार्टियों ने तैयारी कर ली है। लुधियाना में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने सबसे पहले अपने 37 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कई नए चेहरे है तो कई नेताओं की पत्नियां मैदान में है। इसके साथ-साथ कई पुराने चेहरों को भी दोबारा मौका दिया गया है। 
Trending Videos


शिअद नेता महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल, हीरा सिंह गाबड़िया और शरणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि जसपाल सिंह ग्यासपुरा को वार्ड नंबर 34, सरबजीत सिंह लाडी वार्ड नंबर 6, रखविंदर सिंह गाबड़िया वार्ड नंबर 48 से उम्मीदवार बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं आम आदमी पार्टी (आप) छोड़कर आए वार्ड नंबर 49 से भूपिंदर कौर कोछड़ को टिकट दिया है। इसके अलावा वार्ड नंबर 1 से शिल्पा ठाकुर, वार्ड नंबर 2 से राजवीर (रतन वड़ैच), वार्ड नंबर 3 से हरजीत कौर जज्जी, वार्ड नंबर 7 से रजनी बाला, वार्ड नंबर 8 से अनूप घई, वार्ड नंबर 11 से वंदना धीर, वार्ड नंबर 13 से कुलविंदर कौर मुलतानी, वार्ड नंबर 15 से जसविंदर कौर, वार्ड नंबर 16 से बलवीर सिंह को टिकट दी है।

इसी तरह वार्ड नंबर 18 से जसदीप सिंह काउंके, वार्ड नंबर 20 चतरवीर सिंह, वार्ड़ नंबर 26 वरिंदर कुमार, वार्ड नंबर 27 से आरती कुमारी, वार्ड नंबर 32 से कृष्ण कुमार, वार्ड नंबर 35 से सरबजीत कौर लोटे, वार्ड नंबर 36 से बेबी सिंह, वार्ड नंबर 38 से लखवीर सिंह, वार्ड नंबर 39 से गुरप्रीत सिंह, वार्ड नंबर 41 से मलकीत कौर सोखी, वार्ड नंबर 44 से अमनजोत सिंह गोहलवड़िया पर पार्टी ने भरोसा जताया है। 

वहीं वार्ड नंबर 45 से हरविंदर कौर, वार्ड नंबर 54 से रुप कमल, वार्ड नंबर 55 से सुखलीन कौर ग्रेवाल, वार्ड नंबर 56 से कमलजीत सिंह मठाड़ू, वार्ड नंबर 57 से परनीत शर्मा, वार्ड नंबर 58 से मनमोहन सिंह मनी, वार्ड नंबर 66 से मनीश वलैत, वार्ड नंबर 72 से बलविंदर डूलगच, वार्ड नंबर 84 से अमित भगत, वार्ड नंबर 85 गीतू खतीवाल, वार्ड़ नंबर 91 वंदना रानी, वार्ड नंबर 92 जगजीत सिंह और वार्ड नंबर 93 नरिंदर कौर को पार्टी ने वर्किंग कार्यशैली देखते हुए टिकट दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed