सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Punjab will become a hub for the aviation industry in the coming years: CM Mann

पंजाब आने वाले सालों में एविएशन इंडस्ट्री का हब बनेगा: सीएम मान

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 08:25 PM IST
विज्ञापन
Punjab will become a hub for the aviation industry in the coming years: CM Mann
विज्ञापन
-एविएशन इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से युवाओं को अच्छी, सस्ती और वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग दे रही सरकार
Trending Videos

----
अमर उजाला ब्यूरो
पटियाला
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य आने वाले वर्षों में एविएशन सेक्टर का प्रमुख हब बन जाएगा। शनिवार को उन्होंने पटियाला फ्लाइंग क्लब में ट्रेनी पायलटों और एयरक्राफ्ट इंजीनियरों से बातचीत करते हुए युवाओं को सस्ती और वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग प्रदान करने के अपने प्रयासों पर प्रकाश डाला। मान ने कहा कि प्राइवेट संस्थानों में कमर्शियल पायलट बनने में 40-45 लाख रुपये खर्च आते हैं, जबकि पटियाला फ्लाइंग क्लब में सरकार की सब्सिडी के बाद फीस घटकर 22-25 लाख रुपये हो गई है। इससे किसानों, दुकानदारों, शिक्षकों और सामान्य परिवारों के बच्चे भी पायलट बनने का सपना देख सकते हैं।
पटियाला एविएशन कॉम्प्लेक्स और म्यूज़ियम मुख्यमंत्री ने बताया कि पटियाला एविएशन कॉम्प्लेक्स में 7 करोड़ रुपये की लागत से एक एविएशन म्यूज़ियम बनाया जा रहा है, जिसमें मिग एयरक्राफ्ट, सेकंड जेनरेशन हेलीकॉप्टर, सिमुलेटर और एविएशन हेरिटेज प्रदर्शित होंगे। इसका उद्देश्य स्कूलों और युवाओं को एविएशन सेक्टर की जानकारी देना और उन्हें प्रेरित करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सस्ती तकनीकी शिक्षा और कॅरिअर अवसर
पटियाला एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग (एएमई) कॉलेज में 3 साल का बीएससी (ऑनर्स) + 3 साल का डीजीसीए मान्यता प्राप्त एएमई प्रोग्राम सिर्फ 3 लाख रुपये में उपलब्ध है। यहां 33 प्रतिशत सीटें एससी और बीसी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। 4,000 से अधिक प्रशिक्षित पेशेवर बड़ी कंपनियों में काम कर रहे हैं, जिनकी औसत शुरुआती सैलरी 1.5 लाख रुपये प्रति माह है।
युवा नौकरी देने वाले बनें, नहीं कि लेने वाले
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार का फोकस युवाओं को नौकरी खोजने वाले की बजाय नौकरी देने वाला बनाने पर है। उन्होंने स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत और जमीन से जुड़े रहने की सलाह दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
पटियाला फ्लाइंग क्लब
-253 एकड़ में फैला भारत का सबसे बड़ा एविएशन ट्रेनिंग कैंपस।
-प्रशिक्षण एयरक्राफ्ट: 5 सिंगल-इंजन, 2 मल्टी-इंजन और 1 टेक्नम पी2006टी। सब्सिडी: प्राइवेट फीस 40-45 लाख, फ्लाइंग क्लब फीस 22-25 लाख।
-सीट आरक्षण: 33% एससी/बीसी उम्मीदवारों के लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article