सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Race among legislators to get a place in the new cabinet

मंत्री बनने के लिए फिट कर रहे हैं गोटियां, किसी ने चंडीगढ़ में तो किसी ने दिल्ली में डाला डेरा

Punjab Bureau पंजाब ब्‍यूरो
Updated Tue, 21 Sep 2021 05:08 PM IST
विज्ञापन
Race among legislators to get a place in the new cabinet
लुधियाना। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ लेने के बाद अब पंजाब के कई नेताओं की नजर मंत्रिमंडल पर हैं। इसी होड़ ने सबकी दौड़ चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक लगवा दी है। महानगर लुधियाना भी इससे पीछे नहीं है। लुधियाना से कांग्रेस के पांच विधायक हैं। भारत भूषण आशु, राकेश पांडे, सुरिंदर डाबर, संजय तलवार और कुलदीप वैद का नाम शुमार है। इसमें से भारत भूषण आशु बीते साढ़े चार वर्ष तक कैबिनेट में मंत्री रहे हैं। उनको डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा थी, पर यह पद उनको नहीं मिला।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

अब विधायकों में से किसी ने चंडीगढ़ में डेरा जमाया है तो कोई नई दिल्ली में सिफारिश का जुगाड़ कर रहा है। प्रयास यह है कि वह किसी तरह से मंत्री पद हासिल कर सकें। ध्यान रहे कि वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लुधियाना वेस्ट से दूसरी बार विधायक बने भारत भूषण आशु को कैप्टन ने मंत्रिमंडल में जगह दी तो दूसरे विधायकों ने विरोध जताया। विधायक राकेश पांडे सबसे सीनियर थे। वह छह बार विधायक बन चुके हैं। उनको प्रबल दावेदार माना जा रहा था पर आशु इस मामले में बाजी मार ले गए। लुधियाना से सुरिंदर डाबर का प्रयास भी जारी है। विधायक संजय तलवार को पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू का करीबी माना जाता है और तलवार चंडीगढ़ में डेरा डालकर बैठे हैं। पहली बार विधायक बने आईएएस कुलदीप वैद भी कई दिन से चंडीगढ़ में ही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

मंत्रिमंडल की सूची के इंतजार में समर्थक
लुधियाना में विधायकों के समर्थक अब हाईकमान की तरफ से जारी की जाने वाली मंत्रिमंडल की लिस्ट का इंतजार कर रहे है। राजनीतिक गलियारों में नए मंत्रियों के चेहरों को लेकर बाजार गर्म है। कांग्रेस पार्टी के वर्कर ही नहीं, बल्कि अकाली दल, भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता भी फैसले का इंतजार कर रहे है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed