{"_id":"691b40d6bcb321908500ce0a","slug":"sarabjit-kaur-had-applied-to-go-to-pakistan-in-sultanpur-lodhi-the-numberdar-had-recommended-her-ludhiana-news-c-46-1-bth1001-109048-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सरबजीत कौर के केस में खुलासा: सुल्तानपुर लोधी में किया था पाकिस्तान जाने का आवेदन, नंबरदार ने की थी सिफारिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सरबजीत कौर के केस में खुलासा: सुल्तानपुर लोधी में किया था पाकिस्तान जाने का आवेदन, नंबरदार ने की थी सिफारिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर/पटियाला
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Mon, 17 Nov 2025 09:05 PM IST
सार
पाकिस्तान के ननकाना साहिब गए सिख जत्थे में पंजाब के कपूरथला की महिला सरबजीत कौर ने पाकिस्तान में मुस्लिम धर्म अपनाकर निकाह कर लिया था।
विज्ञापन
सरबजीत काैर
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
कपूरथला की सरबजीत कौर के पाकिस्तान जाकर निकाह करने के मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सामने आया है कि महिला ने सुल्तानपुर लोधी स्थित गुरुद्वारा साहिब में जत्थे के साथ जाने के लिए आवेदन किया था। वहां इलाके के नंबरदार ने उसकी सिफारिश और वहां रहने की शिनाख्त की थी कि महिला सर्बजीत कौर गांव अमानीपुर की रहने वाली है।
सुल्तानपुर लोधी की शिरोमणि कमेटी की सदस्य बीबी गुरप्रीत कौर रूही का कहना है कि हम किसी के चरित्र या उसके रहन सहन की जांच नहीं कर सकते। हमारा काम सिर्फ आवेदन लेकर उसे आगे प्रकिया में डालना है। इसी प्रक्रिया में अमानीपुर गांव की सरबजीत कौर ने अपना पासपोर्ट जमा करवाया।
एसजीपीसी सदस्य ने बताया कि नंबरदार ने सरबजीत को पाकिस्तान भेजने की सिफारिश की थी और कहा था कि वो सरबजीत के गांव गए थे और गांव में रहने की पुष्टि की। इसके बाद फाइल एसजीपीसी मुख्यालय को भेजी गई। बीबी गुरप्रीत कौर रूही ने साफ किया कि सरबजीत कौर को पाकिस्तान भेजने के लिए नंबरदार ने ही सिफारिश की थी। सरबजीत की फाइल कभी वापस नहीं आई और न ही इसमें किसी तरह की कोई गलती थी।
Trending Videos
सुल्तानपुर लोधी की शिरोमणि कमेटी की सदस्य बीबी गुरप्रीत कौर रूही का कहना है कि हम किसी के चरित्र या उसके रहन सहन की जांच नहीं कर सकते। हमारा काम सिर्फ आवेदन लेकर उसे आगे प्रकिया में डालना है। इसी प्रक्रिया में अमानीपुर गांव की सरबजीत कौर ने अपना पासपोर्ट जमा करवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसजीपीसी सदस्य ने बताया कि नंबरदार ने सरबजीत को पाकिस्तान भेजने की सिफारिश की थी और कहा था कि वो सरबजीत के गांव गए थे और गांव में रहने की पुष्टि की। इसके बाद फाइल एसजीपीसी मुख्यालय को भेजी गई। बीबी गुरप्रीत कौर रूही ने साफ किया कि सरबजीत कौर को पाकिस्तान भेजने के लिए नंबरदार ने ही सिफारिश की थी। सरबजीत की फाइल कभी वापस नहीं आई और न ही इसमें किसी तरह की कोई गलती थी।