सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Sarabjit Kaur had applied to go to Pakistan in Sultanpur Lodhi, the numberdar had recommended her.

सरबजीत कौर के केस में खुलासा: सुल्तानपुर लोधी में किया था पाकिस्तान जाने का आवेदन, नंबरदार ने की थी सिफारिश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर/पटियाला Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो Updated Mon, 17 Nov 2025 09:05 PM IST
सार

पाकिस्तान के ननकाना साहिब गए सिख जत्थे में पंजाब के कपूरथला की महिला सरबजीत कौर ने पाकिस्तान में मुस्लिम धर्म अपनाकर निकाह कर लिया था। 

विज्ञापन
Sarabjit Kaur had applied to go to Pakistan in Sultanpur Lodhi, the numberdar had recommended her.
सरबजीत काैर - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कपूरथला की सरबजीत कौर के पाकिस्तान जाकर निकाह करने के मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सामने आया है कि महिला ने सुल्तानपुर लोधी स्थित गुरुद्वारा साहिब में जत्थे के साथ जाने के लिए आवेदन किया था। वहां इलाके के नंबरदार ने उसकी सिफारिश और वहां रहने की शिनाख्त की थी कि महिला सर्बजीत कौर गांव अमानीपुर की रहने वाली है। 
Trending Videos


सुल्तानपुर लोधी की शिरोमणि कमेटी की सदस्य बीबी गुरप्रीत कौर रूही का कहना है कि हम किसी के चरित्र या उसके रहन सहन की जांच नहीं कर सकते। हमारा काम सिर्फ आवेदन लेकर उसे आगे प्रकिया में डालना है। इसी प्रक्रिया में अमानीपुर गांव की सरबजीत कौर ने अपना पासपोर्ट जमा करवाया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


एसजीपीसी सदस्य ने बताया कि नंबरदार ने सरबजीत को पाकिस्तान भेजने की सिफारिश की थी और कहा था कि वो सरबजीत के गांव गए थे और गांव में रहने की पुष्टि की। इसके बाद फाइल एसजीपीसी मुख्यालय को भेजी गई। बीबी गुरप्रीत कौर रूही ने साफ किया कि सरबजीत कौर को पाकिस्तान भेजने के लिए नंबरदार ने ही सिफारिश की थी। सरबजीत की फाइल कभी वापस नहीं आई और न ही इसमें किसी तरह की कोई गलती थी।

महिला पर कई आपराधिक मामले दर्ज

आखिरकार नंबरदार ने सिफारिश क्यों की इसे लेकर जांच शुरू हो चुकी है। महिला पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और उसके बारे में आसपास के कई गांवों को जानकारी थी। इसके बावजूद नंबरदार ने इस मामले में सिफारिश कर दी। एडवोकेट राजेश शर्मा का कहना है कि नंबरदार का काम प्रार्थी का अता पता तस्दीक करना होता है और इस बात की गवाही देनी होती है कि वह प्रार्थी को जानता है, वह इसी पते पर रहता है। आगे प्रार्थी के चरित्र व आपराधिक रिकार्ड की जांच का काम एजेंसियों का होता है।

हर श्रद्धालु के रिकाॅर्ड की अच्छे से जांच करे एसजीपीसी: चीमा

वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को चाहिए कि जत्थों में भेजे जाने वाले हर महिला व पुरुष के पुराने रिकाॅर्ड को अच्छी तरह से जांच करके ही उन्हें पाकिस्तान में गुरु धामों के दर्शनों के लिए भेजा जाए। उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। शिअद आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नछतर सिंह गिल के बारे में उन्होंने कहा कि वह सोशल मीडिया पर गलत पोस्टें डाल रहा था। इसलिए उसकी गिरफ्तारी की गई है। अकाली दल की ओर से गैंगस्टरों को चुनाव में टिकटें दी जाती हैं। ऐसे में सुखबीर सिंह बादल किस तरह से पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर मान सरकार पर उंगली उठा सकते हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराते कहा कि जब देश का राजा अहंकारी हो जाता है, तो वह किसी की नहीं सुनता। वही काम मोदी कर रहे हैं। वह विरोधी पार्टियों की सत्ता वाले राज्यों के खिलाफ काम कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed