{"_id":"693ecf3fe2dfa0c5af06534b","slug":"slogans-were-raised-in-rajpura-after-party-symbol-voter-slips-and-badges-were-removed-bathinda-news-c-16-1-pkl1066-896777-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: राजपुरा में पार्टी चिह्न वाली वोटर स्लिप और बैज उतरवाने पर नारेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: राजपुरा में पार्टी चिह्न वाली वोटर स्लिप और बैज उतरवाने पर नारेबाजी
विज्ञापन
विज्ञापन
राजपुरा। ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के दौरान पार्टी चिह्न वाली वोटर स्लिप के इस्तेमाल और शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बैज उतरवाए जाने को लेकर हलका राजपुरा के शिरोमणि अकाली दल इंचार्ज जत्थेदार सुरजीत सिंह गढ़ी ने विरोध जताया। उन्होंने चुनाव अधिकारी के दफ्तर में शिकायत करने के बाद, आम आदमी पार्टी के खिलाफ समर्थकों के साथ जमकर नारेबाजी की।
गढ़ी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने अकाली दल के उम्मीदवारों की मजबूत स्थिति को देखकर, नजदीकी गांवों में पार्टी चिन्ह वाली वोटर स्लिप वितरित की, जिसमें झाड़ू का चिह्न छपा हुआ था। इसके अलावा, अकाली दल के कार्यकर्ताओं से पार्टी चिह्न वाले बैज उतरवाने के लिए कहा गया। इस पर उन्होंने एसडीएम-कम-चुनाव अधिकारी राजपुरा, नमन मरकन के दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके विरोध में, गढ़ी और उनके समर्थकों ने राजपुरा के फुहारा चौक पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। गढ़ी ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब 2027 में पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर शिरोमणि अकाली दल की सरकार बनाएगी।
एसडीएम राजपुरा का बयान
इस मामले पर एसडीएम-कम-चुनाव अधिकारी नमन मरकन ने बताया कि उन्हें पार्टी चिह्न वाली वोटर स्लिप के इस्तेमाल पर शिकायत मिली थी। इसके बाद संबंधित पोलिंग बूथ पर खड़ी पुलिस पार्टी और पोलिंग ऑफिसरों को ऐसी स्लिपों का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी गई थी।
Trending Videos
गढ़ी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने अकाली दल के उम्मीदवारों की मजबूत स्थिति को देखकर, नजदीकी गांवों में पार्टी चिन्ह वाली वोटर स्लिप वितरित की, जिसमें झाड़ू का चिह्न छपा हुआ था। इसके अलावा, अकाली दल के कार्यकर्ताओं से पार्टी चिह्न वाले बैज उतरवाने के लिए कहा गया। इस पर उन्होंने एसडीएम-कम-चुनाव अधिकारी राजपुरा, नमन मरकन के दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके विरोध में, गढ़ी और उनके समर्थकों ने राजपुरा के फुहारा चौक पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। गढ़ी ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब 2027 में पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर शिरोमणि अकाली दल की सरकार बनाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम राजपुरा का बयान
इस मामले पर एसडीएम-कम-चुनाव अधिकारी नमन मरकन ने बताया कि उन्हें पार्टी चिह्न वाली वोटर स्लिप के इस्तेमाल पर शिकायत मिली थी। इसके बाद संबंधित पोलिंग बूथ पर खड़ी पुलिस पार्टी और पोलिंग ऑफिसरों को ऐसी स्लिपों का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी गई थी।