{"_id":"69641195764f3bfd3204ebd4","slug":"tragic-road-accident-on-moga-road-in-jagraon-a-swift-dzire-car-crashed-into-a-truck-after-being-hit-by-a-thar-suv-a-brother-and-sister-died-ludhiana-news-c-74-1-lud1001-113822-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगरांव में मोगा रोड पर भीषण सड़क हादसा: थार की टक्कर से ट्रक के नीचे घुसी स्विफ्ट डिजायर, भाई-बहन की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगरांव में मोगा रोड पर भीषण सड़क हादसा: थार की टक्कर से ट्रक के नीचे घुसी स्विफ्ट डिजायर, भाई-बहन की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
जगरांव। रविवार देर रात जगरांव के मोगा रोड पर परदेसी ढाबा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में स्विफ्ट डिजायर सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि थार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार थार चालक की पहचान इंद्रजीत सिंह (42) निवासी गांव गोइंदवाल, रायकोट के रूप में हुई है। वह रविवार देर रात मोगा से लुधियाना की ओर जा रहा था। जब उसकी थार मोगा रोड पर परदेसी ढाबा के समीप पहुंची, तभी वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर से आमने-सामने टक्कर हो गई।
थार की तेज रफ्तार टक्कर से स्विफ्ट डिजायर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क किनारे ढाबे के पास खड़े एक ट्रक के नीचे जा घुसी। हादसा इतना गंभीर था कि कार में सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
मृतकों की पहचान बाघा पुराना निवासी जबर सिंह और उसकी बहन हरदीप कौर के रूप में हुई है। दोनों की उम्र करीब 34 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार दोनों भाई-बहन लुधियाना में रहने वाली अपनी छोटी बहन को लोहड़ी का त्योहार मनाकर देर रात वापस बाघा पुराना लौट रहे थे। जगरांव पहुंचने से पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।
हादसे में घायल थार चालक इंद्रजीत सिंह को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल जगरांव ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए।
खबर लिखे जाने तक मृतकों के परिजन सिविल अस्पताल नहीं पहुंच पाए थे। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जगरांव के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और वाहनों को कब्जे में ले लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार थार चालक की पहचान इंद्रजीत सिंह (42) निवासी गांव गोइंदवाल, रायकोट के रूप में हुई है। वह रविवार देर रात मोगा से लुधियाना की ओर जा रहा था। जब उसकी थार मोगा रोड पर परदेसी ढाबा के समीप पहुंची, तभी वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर से आमने-सामने टक्कर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
थार की तेज रफ्तार टक्कर से स्विफ्ट डिजायर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क किनारे ढाबे के पास खड़े एक ट्रक के नीचे जा घुसी। हादसा इतना गंभीर था कि कार में सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
मृतकों की पहचान बाघा पुराना निवासी जबर सिंह और उसकी बहन हरदीप कौर के रूप में हुई है। दोनों की उम्र करीब 34 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार दोनों भाई-बहन लुधियाना में रहने वाली अपनी छोटी बहन को लोहड़ी का त्योहार मनाकर देर रात वापस बाघा पुराना लौट रहे थे। जगरांव पहुंचने से पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।
हादसे में घायल थार चालक इंद्रजीत सिंह को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल जगरांव ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए।
खबर लिखे जाने तक मृतकों के परिजन सिविल अस्पताल नहीं पहुंच पाए थे। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जगरांव के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और वाहनों को कब्जे में ले लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।