{"_id":"6756effdf48d9650350fdcc4","slug":"union-minister-ravneet-singh-bittu-in-ludhiana-target-shiromani-akali-dal-and-sukhbir-badal-2024-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"आतंकियों को सम्मानित करते रहे हैं अकाली: रवनीत बिट्टू बोले- चौड़ा जैसे लोग आतंकवादी, सुखबीर को पहले ही बताया था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आतंकियों को सम्मानित करते रहे हैं अकाली: रवनीत बिट्टू बोले- चौड़ा जैसे लोग आतंकवादी, सुखबीर को पहले ही बताया था
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 09 Dec 2024 06:56 PM IST
सार
सुखबीर बादल पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि अकाली नेता आतंकियों को सम्मानित करते रहे हैं। नारायण सिंह चौड़ा जैसे लोग आतंकवादी हैं। सुखबीर बादल को पहले ही बताया गया था।
विज्ञापन
रवनीत बिट्टू
- फोटो : X @RailMinIndia
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल खुद आतंकियों को सम्मानित करता रहा है और अब जब खुद पर हमला हुआ तो उन्हें चौड़ा जैसे लोगों के खिलाफ बयान देने की याद आ गई। यही नारायण सिंह चौड़ा ने जब उन पर हमला किया था तो अकाली सरकार के समय उन्हें सम्मानित भी किया गया था।
बिट्टू ने कहा कि अकाली दल तो यह बात कर रहा है कि जब खुद के घर में आग लगी तो दर्द हुआ। केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सोमवार को लुधियाना पहुंचे थे। जहां उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ मीटिंग की और चुनाव को लेकर रणनीति बनाई।
केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि नारायण सिंह चौड़ा ने सुखबीर बादल पर हमला किया, वह भावनाओं में आकर किया है। बिट्टू ने कहा कि जब अपने घर में आग लगती है तो पता चलता है कि कितनी गर्मी है। जब दूसरों के घर में आग लगती है तो अक्सर ऐसा लगता है कि लोहड़ी जली है।
बिट्टू ने कहा कि जब मैं सुखबीर बादल से कहता था कि चौड़ा जैसे लोग आतंकवादी हैं। ये सांप हैं जो दूध पिलाओ तो भी डस लेंगे। ये लोग जब भी जेल से बाहर आएंगे तो डसेंगे। ये लोग कभी नहीं बदल सकते। ये किसी के सगे नहीं है। उस समय अकाली दल या सुखबीर ने ध्यान नहीं दिया। आज इन सांपों ने खुद सुखबीर बादल को डस लिया तो पूरा अकाली दल अब परेशान है। चौड़ा जैसे इन आतंकी सोच के लोगों को सरकार को दबा कर रखना चाहिए।
लोकसभा चुनाव में शहर वोटरों ने दिया साथ
केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि शहर के वोटरों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा का बहुत साथ दिया। इसी तरह जालंधर में भी वोटरों ने 65 वार्डों में भाजपा को लीड दिलवाई थी। इस कारण पंजाब के बड़े शहरों में भाजपा का मेयर बनना तय है। प्रदेश सरकार ने लोगों को क्या दिया। ये लोगों को पता ही है। प्रदेश सरकार को निकाय चुनाव करवाने से भी भाग रही थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश हुए, जिसके बाद सरकार को मजबूरन चुनाव करवाने पड़े।
भाजपा का मेयर बनेगा, उसी दिन मिलेगा फंड
वहीं कांग्रेस की न तो सेंटर में सरकार है और न ही प्रदेश में। जिस दिन शहरों में भाजपा का मेयर बनेगा उसी दिन से सेंटर से मेयर को हजारों करोड़ रुपये फंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे। अब लोगों को फैसला करना पड़ेगा कि अपने शहर का विकास कैसे करना है। लोकसभा चुनाव के बाद अब शहर के लोगों के पास दूसरा मौका है कि भाजपा को जीत दिला कर शहर का विकास करवाए। बिट्टू ने कहा कि किसानों के बारे बहुत कुछ कहना है, लेकिन कुछ दिन बाद किसानों के विषय पर बातचीत करेंगे। भाजपा की निकाय चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी है। 6 महीने पहले ही लोकसभा चुनाव हुए हैं। हमारे पास पूरा डाटा है, जिस कार्यकर्ता ने मेहनत की है उसे टिकट जरूर मिलेगी।
Trending Videos
बिट्टू ने कहा कि अकाली दल तो यह बात कर रहा है कि जब खुद के घर में आग लगी तो दर्द हुआ। केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सोमवार को लुधियाना पहुंचे थे। जहां उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ मीटिंग की और चुनाव को लेकर रणनीति बनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि नारायण सिंह चौड़ा ने सुखबीर बादल पर हमला किया, वह भावनाओं में आकर किया है। बिट्टू ने कहा कि जब अपने घर में आग लगती है तो पता चलता है कि कितनी गर्मी है। जब दूसरों के घर में आग लगती है तो अक्सर ऐसा लगता है कि लोहड़ी जली है।
बिट्टू ने कहा कि जब मैं सुखबीर बादल से कहता था कि चौड़ा जैसे लोग आतंकवादी हैं। ये सांप हैं जो दूध पिलाओ तो भी डस लेंगे। ये लोग जब भी जेल से बाहर आएंगे तो डसेंगे। ये लोग कभी नहीं बदल सकते। ये किसी के सगे नहीं है। उस समय अकाली दल या सुखबीर ने ध्यान नहीं दिया। आज इन सांपों ने खुद सुखबीर बादल को डस लिया तो पूरा अकाली दल अब परेशान है। चौड़ा जैसे इन आतंकी सोच के लोगों को सरकार को दबा कर रखना चाहिए।
लोकसभा चुनाव में शहर वोटरों ने दिया साथ
केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि शहर के वोटरों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा का बहुत साथ दिया। इसी तरह जालंधर में भी वोटरों ने 65 वार्डों में भाजपा को लीड दिलवाई थी। इस कारण पंजाब के बड़े शहरों में भाजपा का मेयर बनना तय है। प्रदेश सरकार ने लोगों को क्या दिया। ये लोगों को पता ही है। प्रदेश सरकार को निकाय चुनाव करवाने से भी भाग रही थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश हुए, जिसके बाद सरकार को मजबूरन चुनाव करवाने पड़े।
भाजपा का मेयर बनेगा, उसी दिन मिलेगा फंड
वहीं कांग्रेस की न तो सेंटर में सरकार है और न ही प्रदेश में। जिस दिन शहरों में भाजपा का मेयर बनेगा उसी दिन से सेंटर से मेयर को हजारों करोड़ रुपये फंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे। अब लोगों को फैसला करना पड़ेगा कि अपने शहर का विकास कैसे करना है। लोकसभा चुनाव के बाद अब शहर के लोगों के पास दूसरा मौका है कि भाजपा को जीत दिला कर शहर का विकास करवाए। बिट्टू ने कहा कि किसानों के बारे बहुत कुछ कहना है, लेकिन कुछ दिन बाद किसानों के विषय पर बातचीत करेंगे। भाजपा की निकाय चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी है। 6 महीने पहले ही लोकसभा चुनाव हुए हैं। हमारे पास पूरा डाटा है, जिस कार्यकर्ता ने मेहनत की है उसे टिकट जरूर मिलेगी।