सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   AIIMS Mohali gets status of breastfeeding-friendly hospital

Mohali News: एम्स मोहाली को मिला ब्रेस्टफीडिंग-फ्रेंडली अस्पताल का दर्जा

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 17 Sep 2025 02:07 AM IST
विज्ञापन
AIIMS Mohali gets status of breastfeeding-friendly hospital
विज्ञापन
मोहाली। फेज-6 स्थित डॉ. बी.आर. आंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब यह देश का पहला राज्य सरकार का मेडिकल कॉलेज बन गया है जिसे ‘ब्रेस्टफीडिंग-फ्रेंडली अस्पताल’ का दर्जा मिला है। इससे पहले देश में सिर्फ कमांड अस्पताल पुणे को यह मान्यता मिली थी। देशभर में अब तक 71 अस्पतालों को यह मान्यता दी गई है। इनमें से करीब आधे (39) अस्पताल सेना के हैं। तेलंगाना राज्य इस मामले में सबसे आगे है, जहां कई सरकारी अस्पतालों को मान्यता मिल चुकी है। कुछ निजी मेडिकल कॉलेजों को भी यह उपलब्धि मिली है, लेकिन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एआईएमएस मोहाली पहला है। यह मान्यता ब्रेस्टफीडिंग प्रमोशन नेटवर्क ऑफ इंडिया (बीपीएनआई) ने दी है। बीपीएनआई के डॉ. अरुण गुप्ता देशभर में माताओं को स्तनपान के लिए जागरूक करने और अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने का काम कर रहे हैं। 5 अगस्त को बीपीएनआई की टीम ने एम्स मोहाली का निरीक्षण किया। टीम का नेतृत्व बाल रोग विशेषज्ञ और स्तनपान सलाहकार डॉ. राजिंदर गुलाटी ने किया। उन्होंने डॉक्टरों और स्टाफ की मेहनत और लगन की सराहना की। एम्स की डायरेक्टर-प्रिंसिपल डॉ. भवनीत भारती ने बताया कि यह सफलता उनकी टीम की दिन-रात की मेहनत से ही संभव हो पाई। उन्होंने पहले पंजाब का पहला ह्यूमन मिल्क बैंक भी शुरू किया था और देशभर में दूध बैंक की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आईसीएमआर प्रोजेक्ट भी शुरू किया है।
loader

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed