{"_id":"62e599bc7fe91767873fa878","slug":"condition-of-the-male-ward-is-worse-dirt-in-the-water-tanks-mohali-news-pkl458141061","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुरुष वार्ड के हालत बदतर, पानी की टंकियों में गंदगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुरुष वार्ड के हालत बदतर, पानी की टंकियों में गंदगी
विज्ञापन

विज्ञापन
डेराबस्सी। सब डिवीजन स्तर के सिविल अस्पताल पर बड़ी गिनती में मरीज निर्भर करते हैं। अस्पताल का दौरा करने पर सामने आया कि वहां पर सेहत मंत्री के दिशानिर्देशों पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। वहां के शौचालयों और अन्य वार्डों में साफ-सफाई व पेंट हो रहा है जिस कारण जगह-जगह सामान बिखरा पड़ा हुआ है।
अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड व महिला वार्ड में तो साफ-सफाई दुरुस्त दिखी पर पुरुष वार्ड की हालत काफी दयनीय दिखी। वार्ड में गद्दे फटे मिले। चादरें भी गंदी थीं। वहीं एक बेड पर ही मरीज व उनके तामीरदार साथ ही आराम फरमाते दिखे।
अस्पताल में पानी की पूर्ति करने के लिए लगाई गई टंकियां खुली होने के कारण उनमें गंदगी भर गई है जो बीमारियों को न्योता दे रहीं है। डेंगू के मौसम में खुली पानी की टंकियों में डेंगू मच्छर भी पैदा होने का डर है। अस्पताल में रखरखाव का कार्य चलने के कारण जगह-जगह जहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। वहीं छत पर पुराने बेड, स्ट्रेचर व अन्य कबाड़ पड़ा रहा है।
जगह-जगह पड़े हैं दवाइयों के खाली डिब्बे
अस्पताल के ओपीडी क्षेत्र में भी सफाई रामभरोसे है। ओपीडी में दवाइयों के खाली डिब्बे जगह-जगह बिखरे पड़े हैं। इन्हें कूड़ादान में गिराने की जगह खुले में ही फेंका हुआ था।
क्या कहते हैं अधिकारी
कुछ समय पहले ही ज्वाइन किया है। जो समस्याएं हैं, उन्हें दूर कर रहे हैं। सफाई के लिए दो कर्मी लगाए हैं। पुरुष वार्ड के लिए 20 नए गद्दों का आर्डर दिया है। रही बात पानी की टंकियों की तो प्लंबर को काम दिया है। जल्द ही सब सही हो जाएगा। -धरमिंदर सिंह, एसएमओ डेराबस्सी

Trending Videos
अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड व महिला वार्ड में तो साफ-सफाई दुरुस्त दिखी पर पुरुष वार्ड की हालत काफी दयनीय दिखी। वार्ड में गद्दे फटे मिले। चादरें भी गंदी थीं। वहीं एक बेड पर ही मरीज व उनके तामीरदार साथ ही आराम फरमाते दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में पानी की पूर्ति करने के लिए लगाई गई टंकियां खुली होने के कारण उनमें गंदगी भर गई है जो बीमारियों को न्योता दे रहीं है। डेंगू के मौसम में खुली पानी की टंकियों में डेंगू मच्छर भी पैदा होने का डर है। अस्पताल में रखरखाव का कार्य चलने के कारण जगह-जगह जहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। वहीं छत पर पुराने बेड, स्ट्रेचर व अन्य कबाड़ पड़ा रहा है।
जगह-जगह पड़े हैं दवाइयों के खाली डिब्बे
अस्पताल के ओपीडी क्षेत्र में भी सफाई रामभरोसे है। ओपीडी में दवाइयों के खाली डिब्बे जगह-जगह बिखरे पड़े हैं। इन्हें कूड़ादान में गिराने की जगह खुले में ही फेंका हुआ था।
क्या कहते हैं अधिकारी
कुछ समय पहले ही ज्वाइन किया है। जो समस्याएं हैं, उन्हें दूर कर रहे हैं। सफाई के लिए दो कर्मी लगाए हैं। पुरुष वार्ड के लिए 20 नए गद्दों का आर्डर दिया है। रही बात पानी की टंकियों की तो प्लंबर को काम दिया है। जल्द ही सब सही हो जाएगा। -धरमिंदर सिंह, एसएमओ डेराबस्सी