{"_id":"63a0d2e858583807c245d3ca","slug":"lights-will-be-installed-on-the-link-road-around-the-flyover-speed-breakers-will-be-made-mohali-news-pkl4718665166","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: फ्लाईओवर के आसपास लिंक रोड पर लगाई जाएंगी लाइटें, बनेंगे स्पीड ब्रेकर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: फ्लाईओवर के आसपास लिंक रोड पर लगाई जाएंगी लाइटें, बनेंगे स्पीड ब्रेकर
विज्ञापन

विज्ञापन
डेराबस्सी। सड़क हादसे रोकने के लिए हलका विधायक की ओर से उठाए गए कदमों के बाद सोमवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी, जीएमआर, सीवरेज बोर्ड और डेराबस्सी के प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने विभिन्न स्थानों का दौरा किया। अधिकारियों ने फ्लाईओवर के ऊपर से चढ़ने-उतरने सहित लिंक रोड सहित बरवाला चौक का दौरा किया। मुख्य सड़क के साथ स्थित डेराबस्सी के मुख्य बाजार में बारिश का पानी भरने और बरवाला चौक का दौरा करते हुए समस्याओं के समाधान पर विचार किया। इस मौके पर डेराबस्सी एसडीएम हिमांशु गुप्ता भी मौजूद रहे।
फ्लाईओवर पर हादसों को रोकने के लिए स्थानीय अधिकारियों ने चारों तरफ सिग्नल के लिए लाल बत्ती लगाने के अलावा स्पीड ब्रेकर बनाने की बात कही ताकि फ्लाईओवर से निकलने वाले वाहन के सामने अचानक कोई वाहन न आ जाए। इसके अलावा आदर्श नगर के पास ड्रेनज वाले नाले के ऊपर सहित अन्य जगहों पर टूटे स्लैब को अच्छी सामग्री से तैयार कर ढकने की बात कही गई। देखने में आया है कि आदर्श नगर के पास फ्लाईओवर के पास पिछले कई सालों से एक स्लैब टूटा हुआ पड़ा है। इसकी कई बार मरम्मत की जा चुकी है लेकिन वह फिर टूट जाता है।
मुख्य बाजार में बरसाती पानी की समस्या होगी हल
मुख्य बाजार में बरसाती पानी भरने की समस्या को दूर करने के लिए नाले को और गहरा कर इस समस्या के समाधान का रास्ता निकाला गया। बरवाला चौक से पुरानी अनाज मंडी तक सड़क पर नई सीवर लाइन को जोड़ने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी की मंजूरी के बाद नगर काउंसिल और सीवरेज बोर्ड जल्द ही यह काम करेगा।

Trending Videos
फ्लाईओवर पर हादसों को रोकने के लिए स्थानीय अधिकारियों ने चारों तरफ सिग्नल के लिए लाल बत्ती लगाने के अलावा स्पीड ब्रेकर बनाने की बात कही ताकि फ्लाईओवर से निकलने वाले वाहन के सामने अचानक कोई वाहन न आ जाए। इसके अलावा आदर्श नगर के पास ड्रेनज वाले नाले के ऊपर सहित अन्य जगहों पर टूटे स्लैब को अच्छी सामग्री से तैयार कर ढकने की बात कही गई। देखने में आया है कि आदर्श नगर के पास फ्लाईओवर के पास पिछले कई सालों से एक स्लैब टूटा हुआ पड़ा है। इसकी कई बार मरम्मत की जा चुकी है लेकिन वह फिर टूट जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य बाजार में बरसाती पानी की समस्या होगी हल
मुख्य बाजार में बरसाती पानी भरने की समस्या को दूर करने के लिए नाले को और गहरा कर इस समस्या के समाधान का रास्ता निकाला गया। बरवाला चौक से पुरानी अनाज मंडी तक सड़क पर नई सीवर लाइन को जोड़ने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी की मंजूरी के बाद नगर काउंसिल और सीवरेज बोर्ड जल्द ही यह काम करेगा।