{"_id":"64be493d6274bc70e209ded3","slug":"long-jaam-on-national-highway-from-chandigarh-ambala-nh-update-news-in-hindi-2023-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh: बरसात और हादसे के कारण चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे जाम, 12 किलोमीटर तक लगी वाहनों की लाइनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh: बरसात और हादसे के कारण चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे जाम, 12 किलोमीटर तक लगी वाहनों की लाइनें
संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 24 Jul 2023 03:20 PM IST
विज्ञापन
सार
बरसात से पहले लोग विकल्प के रूप में मुबारकपुर होते हुए ढकौली से चंडीगढ़ पहुंच जाते थे। लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश के कारण घग्गर नदी का पानी यहां बने अंडरपास में भरा हुआ है। इसलिए यह रास्ता भी बंद है। इसकी वजह से भी हाईवे पर ट्रैफिक बढ़ गया है।

चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर लगा जाम।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ सीमा से डेराबस्सी तक नेशनल हाईवे पर 10 से 12 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है। इसमें यात्री करीब चार घंटे से फंसे हुए हैं। दरअसल सोमवार सुबह साढ़े सात बजे एक घंटे बारिश हुई थी जिससे बारिश का पानी हाईवे पर भर गया। इसी दौरान दफ्तर, स्कूल, कॉलेज का समय होने के कारण एकाएक ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया, जिसकी वजह से जाम लग गया।

Trending Videos
जाम चंडीगढ़ से डेराबस्सी सीमा तक पहुंच गया, जिसे पुलिस ने किसी तरह खुलवाया। इसके दौरान दोपहर करीब सवा दो बजे हाईवे पर एक कैंटर और पिकअप की टक्कर हो गई। इससे हाईवे पर एक बार फिर जाम लग गया। यह जाम अब चंडीगढ़ में ट्रिब्यून चौक तक लगा हुआ है, हालांकि ट्रैफिक पुलिस मौके पर है। अभी की स्थिति काबू में नहीं आई है। एक वजह बारिश और दूसरा हाईवे पर हो रहे पुल का निर्माण भी बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Punjab: जालंधर में टोल प्लाजा के मैनेजर से 23 लाख की लूट, बैंक में पैसे जमा करवाने जा रहा था
बरसात से पहले लोग विकल्प के रूप में मुबारकपुर होते हुए ढकौली से चंडीगढ़ पहुंच जाते थे। लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश के कारण घग्गर नदी का पानी यहां बने अंडरपास में भरा हुआ है। इसलिए यह रास्ता भी बंद है। इसकी वजह से भी हाईवे पर ट्रैफिक बढ़ गया है।
सोमवार-शनिवार को रहता है ज्यादा ट्रैफिक
चंडीगढ़-अंबाला रोड सोमवार और शनिवार को भारी यातायात रहता है। इन दिनों कामकाजी लोग दोनों शहरों के बीच में सफर करते हैं। इस कारण भी सुबह से ही जाम की स्थिति बनी हुई है।