{"_id":"639ff9b0661e492e0d424f6f","slug":"mohali-lagging-behind-in-cleanliness-ranking-even-after-spending-crores","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali: करोड़ों खर्च करने के बाद भी स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ रहा मोहाली, लोगों की लापरवाही से बढ़ी दिक्कत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali: करोड़ों खर्च करने के बाद भी स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ रहा मोहाली, लोगों की लापरवाही से बढ़ी दिक्कत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोहाली
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 19 Dec 2022 11:12 AM IST
विज्ञापन
सार
मोहाली शहर की स्वच्छता रैंकिंग 2021 की तुलना में 2022 में गिरकर 81 से 113 हो गई थी। इसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने रैंकिंग सुधारने के लिए मंथन तो किया लेकिन जमीन पर सच्चाई कुछ और है।

मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर लगे गंदगी के ढेर।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
विज्ञापन
विस्तार
मोहाली की अलग-अलग नगर काउंसिल अपने-अपने इलाके की स्वच्छता रैंकिंग बढ़ाने के लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च करती हैं लेकिन फिर भी जिले में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। रविवार को सफाई कर्मचारियों की छुट्टी होने के कारण पूरे जिले में यह ढेर और ज्यादा बढ़ जाते हैं। अमर उजाला की टीम ने जिले के सभी शहरों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

Trending Videos
कुछ लोग घरों से कूड़ा निकालने के बाद प्रशासन की ओर से लगाए गए कूड़ादान में डालने के बजाय बाहर कहीं भी फेंक देते हैं। लोगों की इस आदत के कारण ही शहर स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ रहा है। अपने शहर को नंबर वन पर लाने के लिए हम सबको एकजुट होकर काम करना होगा और घरों में से निकलने वाले कूड़े को गीले-सूखे कूड़े में बांटकर उसका निस्तारण करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली में कूड़े के ढेरों से होता है मेहमानों का स्वागत
मोहाली शहर की स्वच्छता रैंकिंग 2021 की तुलना में 2022 में गिरकर 81 से 113 हो गई थी। इसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने रैंकिंग सुधारने के लिए मंथन तो किया लेकिन जमीन पर सच्चाई कुछ और है। शहर के खरड़-बलौंगी फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड के किनारे हमेशा कूड़े का ढेर लगा रहता है। इसी प्रकार एयरपोर्ट रोड पर भी बाहर से आने वाले मेहमानों का स्वागत भी कूड़े के ढेरों से ही होता है। यहां पर कूड़े के ढेरों के साथ संरक्षित पशुओं का भी झुंड लगा रहता है। अगर शहर के अंदर की बात करें तो बाजार के पार्किंग में रविवार को सफाई न होने के कारण कूड़े के ढेर लग जाते हैं। बाजार में लगे डस्टबिन टूटे पड़े हैं। मोहाली गांव से एमओआई लाइट प्वाइंट को जाने वाली सड़क किनारे बने डंपिंग प्वाइंट से सड़क तक कूड़ा फैला रहता है। शहर के कई गांव एवं कई इलाकों में सफाई व्यवस्था रामभरोसे भी रहती है।
नयागांव में चरमराई है सफाई व्यवस्था
नयागांव में अभी तक डंपिग ग्राउंड न होने के कारण कूड़े को पटियाला की राव नदी के किनारे एकत्रित किया जाता है जो एनजीटी के नियमानुसार गलत है। हालांकि नयागांव नगर काउंसिल ने 2022 की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार किया था। नयागांव में सुबह आठ बजे जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए थे लेकिन नौ बजे सफाई कर्मचारियों ने सफाई करके कूड़ा डब्बे के अंदर डाल दिया। गुरुद्वारा बड़ साहिब के पास रखे कूड़े के डिब्बों के पास देखा गया कि चंडीगढ़ जाने वाले लोग अपने घरों से कूड़े के लिफाफे लाकर डिब्बे में डालने के बजाय सड़क पर फेंक देते हैं।
खरड़ और कुराली में भी सफाई व्यवस्था का बुरा हाल
2021 स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वाली नगर काउंसिल कुराली में भी सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। नगर काउंसिल की दीवार के साथ ही रोपड़ रोड पर कूड़े का ढेर लगा हुआ था। कुराली-चंडीगढ़ हाईवे पर भी कूड़े के ढेर पर संरक्षित पशु जमा थे। खरड़ में कूड़े के कारण पुलिस ही लाचार नजर आई। यहां सदर पुलिस थाने की दीवार के साथ ही कूड़े के डिब्बे रखे हुए हैं लेकिन इनकी सफाई नहीं होती है। इस कारण यहां बदबू आती रहती है।
जीरकपुर व लांडरां में भी कूड़ा उठाने के नहीं हैं प्रबंध
जीरकपुर में भी हाईवे से लेकर ढकोली व बलटाना तक कूड़े को उठाने से कोई प्रबंध नहीं थे। जीरकपुर-पंचकूला फ्लाईओवर के नजदीक मुख्य मार्ग पर ही कूड़े के ढेर लगे हुए थे। इसी प्रकार ढकोली रोड पर सब्जी मंडी के पास एवं बलटाना के सरकारी स्कूल के पास भी कूड़े के ढेर लोगों के लिए मुसीबत बने हुए थे। लांडरां में कृपानाथ डेरा के सामने बने स्कूल की दीवार के साथ कूड़े के ढेर स्वच्छता की गवाही दे रहे थे।
डेराबस्सी और लालड़ू की सड़कों पर भी लगे हैं कूढ़े के ढेर
डेराबस्सी में भी कॉलेज कॉलोनी रोड व पुलिस स्टेशन के पास कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इसी प्रकार लालड़ू के सभी प्रवेश मार्गों पर इसी प्रकार के हालात हैं। सरदारपुरा चौक से लालड़ू मंडी तक जाने वाली रोड, आर्मी मैदान के पास हाईवे पर होंडा एजेंसी के पास कूड़े के ढेर लालड़ू आने वाले लोगों का स्वागत करते हैं।
इस प्रकार रही थी 2022 की स्वच्छता रैंकिंग
शहर श्रेणी जोनल रैंक स्टेट रैंक
बनूड़ 15 हजार से 25 हजार जनसंख्या 100 35
लालड़ू 15 हजार से 25 हजार जनसंख्या 211 43
कुराली 25 हजार से 50 हजार जनसंख्या 03 03
डेराबस्सी 25 हजार से 50 हजार जनसंख्या 56 16
नयागांव 50 हजार से 1 लाख जनसंख्या 45 18
खरड़ 50 हजार से 1 लाख जनसंख्या 10 06
जीरकपुर 50 हजार से 1 लाख जनसंख्या 06 04
मोहाली एक लाख से डेढ़ लाख जनसंख्या 113 03