{"_id":"696565c367af101a4c0f5604","slug":"platinum-homes-stp-fails-pollutants-reach-the-road-and-temple-mohali-news-c-71-1-mli1016-137907-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: प्लैटिनम होम्स का एसटीपी फेल, सड़क और मंदिर तक पहुंच रही गंदगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: प्लैटिनम होम्स का एसटीपी फेल, सड़क और मंदिर तक पहुंच रही गंदगी
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। गाजीपुर-सनौली स्थित प्लैटिनम होम्स सोसाइटी में सीवरेज की गंभीर समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। सोसाइटी में स्थापित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के दो वर्षों से पूरी तरह गैर-कार्यात्मक होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। मंदिर के बेसमेंट तक सीवर का पानी भर चुका है। इसको लेकर सोसाइटी के निवासियों ने एसडीएम डेराबस्सी को लिखित शिकायत देकर तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है। शिकायत में निवासियों ओंकार सिंह सैनी, धर्मेंद्र सिंह, पूनम सिद्धू, अनिल शर्मा, मनजीत सिंह, तेजिंदर सिंह ने बताया कि प्लैटिनम होम्स में करीब 684 फ्लैट हैं, जिनकी रजिस्ट्री हो चुकी है। लोग नियमित रूप से प्रॉपर्टी टैक्स, बिजली बिलों के साथ नगर परिषद का टैक्स भी अदा कर रहे हैं, बावजूद इसके मूलभूत सुविधाओं के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है। आरोप है कि आरडब्ल्यूए ने एसटीपी का पिछले दो साल से कोई रखरखाव नहीं किया है, इसके चलते प्लांट पूरी तरह फेल हो गया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार सीवरेज का गंदा पानी आंतरिक सड़कों पर ओवरफ्लो हो रहा है, घरों के सामने गंदगी फैल चुकी है। मंदिर का बेसमेंट दूषित पानी से लबालब है। हालात इतने बदतर हैं कि बदबू के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। लोगों का यह भी कहना है कि सीवर की वजह से पीने के पानी तक का दूषित होने का खतरा पैदा हो गया है, इससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
कर चुके हैं प्रदर्शन
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि फरवरी 2023 में एसडीएम कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा 26 अप्रैल 2022 को नगर परिषद जीरकपुर के ईओ को मुख्य सीवरेज लाइन से जोड़ने के लिए आवेदन (डायरी नंबर 780) भी दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई कर एसटीपी को दुरुस्त कराया जाए और प्लैटिनम होम्स को इस सीवरेज संकट से निजात दिलाई जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
बिल्डिंग ब्रांच से इस सोसाइटी के संबंध में जानकारी लेने के बाद मौका देखा जाएगा और बिल्डिंग बाईलाज के अनुसार जो भी बनती कार्रवाई की जाएगी। - सवनीत सिंह, जेई, नगर परिषद जीरकपुर।
Trending Videos
स्थानीय निवासियों के अनुसार सीवरेज का गंदा पानी आंतरिक सड़कों पर ओवरफ्लो हो रहा है, घरों के सामने गंदगी फैल चुकी है। मंदिर का बेसमेंट दूषित पानी से लबालब है। हालात इतने बदतर हैं कि बदबू के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। लोगों का यह भी कहना है कि सीवर की वजह से पीने के पानी तक का दूषित होने का खतरा पैदा हो गया है, इससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कर चुके हैं प्रदर्शन
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि फरवरी 2023 में एसडीएम कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा 26 अप्रैल 2022 को नगर परिषद जीरकपुर के ईओ को मुख्य सीवरेज लाइन से जोड़ने के लिए आवेदन (डायरी नंबर 780) भी दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई कर एसटीपी को दुरुस्त कराया जाए और प्लैटिनम होम्स को इस सीवरेज संकट से निजात दिलाई जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
बिल्डिंग ब्रांच से इस सोसाइटी के संबंध में जानकारी लेने के बाद मौका देखा जाएगा और बिल्डिंग बाईलाज के अनुसार जो भी बनती कार्रवाई की जाएगी। - सवनीत सिंह, जेई, नगर परिषद जीरकपुर।