सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Political activity intensifies ahead of mayoral election, strategy meetings held from hotel to home

Mohali News: मेयर चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज, होटल से घर तक चली रणनीति बैठकें

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 02:16 AM IST
विज्ञापन
Political activity intensifies ahead of mayoral election, strategy meetings held from hotel to home
विज्ञापन
चंडीगढ़। मेयर चुनाव से एक दिन पहले बुधवार को शहर की राजनीति पूरी तरह गरमा गई। सभी प्रमुख दल अपनी-अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। भाजपा ने जहां पार्षदों की एकजुटता पर पूरा जोर लगाया, वहीं कांग्रेस ने साफ कर दिया कि वह किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
Trending Videos

भाजपा के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने सुबह 11 बजे से पंचकूला के एक निजी होटल में पार्षदों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। बैठक में सबसे अंत में मेयर पद के उम्मीदवार सौरभ जोशी पहुंचे। तावड़े ने पार्षदों से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी की नीति और प्रधानमंत्री के विजन को सामने रखकर निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर फैसला लें। बैठक में असंतुष्ट पार्षदों को भी मनाने का प्रयास किया गया। भाजपा ने पिछले चार दिनों से अपने पार्षदों को एकजुट रखने की रणनीति अपनाई है। पहले उन्हें मोरनी में ठहराया गया था, इसके बाद मंगलवार रात पंचकूला के होटल में शिफ्ट किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

उधर, कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने अपने निवास पर पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में मेयर चुनाव के साथ आगामी नगर निगम राजनीति पर भी मंथन हुआ। कांग्रेस पार्षदों ने साफ कहा कि पार्टी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के सभी पदों पर चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल को समर्थन नहीं देगी। हालांकि रात आठ बजे के बाद अधिकांश कांग्रेस पार्षदों के मोबाइल फोन बंद हो गए, जिससे राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गईं। इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सुबह चुनाव होने के कारण पार्षदों ने आराम के लिए फोन बंद किए होंगे। हालांकि, अंदरखाते आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के संभावित तालमेल की चर्चाएं चलती रहीं लेकिन दोनों दलों ने किसी भी तरह के गठबंधन से साफ इन्कार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed