सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Smart City: Bring city bus service out of files and bring it to the ground

स्मार्ट सिटी : फाइलों से निकाल धरातल पर उतारें सिटी बस सर्विस

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन
Smart City: Bring city bus service out of files and bring it to the ground
विज्ञापन
मोहाली। हाईटेक सड़कें, चमचमाती इमारतें और तेजी से फैलते आवासीय प्रोजेक्ट्स के बावजूद मोहाली अपने नागरिकों को सबसे जरूरी सुविधा सिटी बस सर्विस उपलब्ध नहीं करवा सकी है। नगर निगम और प्रशासन ने इसे लेकर कई घोषणाएं कीं, लेकिन नतीजा शून्य रहा। शहर स्मार्ट सिटी की दौड़ में आगे बढ़ रहा है, लोगों को आज भी सफर के लिए निजी वाहन, महंगी कैब और ऑटो पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इस बारे में लोगों ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि फाइलों में चल रही सिटी बस सर्विस को धरातल पर उतारा जाए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब तक शहर में बस सर्विस शुरू नहीं होती है, तब तक मोहाली को विकसित शहर कहना केवल कागजी दावा होगा। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पंजाब सरकार और जिला प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम उठाए।
loader
Trending Videos


निजी वाहन ही विकल्प
रोजाना सेक्टर-17 चंडीगढ़ आता-जाता हूं। मोहाली में रहने का फायदा तभी होगा जब यहां सिटी बसें चलें। अभी तो हर किसी को खुद का वाहन चलाना पड़ता है। इससे ट्रैफिक और प्रदूषण दोनों बढ़ रहे हैं। - अवनीत
विज्ञापन
विज्ञापन





मेट्रो की हो रही बात सिटी बस तक नहीं
सरकार स्मार्ट सिटी और मेट्रो की बात करती है, लेकिन यहां शहर के अंदर ही सिटी बस नहीं है। जब तक बुनियादी पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं होगा, तब तक कोई भी बड़ा शहर नहीं बन सकता। - अजय, फेज-11


ऑटो से जाते हैं मजदूर
हम जैसे मजदूरों के लिए बसें सबसे सस्ता और सुरक्षित विकल्प होती हैं। अभी हमें साइकिल और ऑटो से जाना पड़ता है। इतनी तो आमदनी भी नहीं है। - आशीष, सेक्टर-54


ऑटो का बहुत है किराया
हर दिन की कमाई से ही घर चलता है, लेकिन ऑटो का किराया ही बहुत हो जाता है। बसें होती तो गरीब लोग भी आराम से आ-जा सकते।
- राम प्रसाद, सेक्टर-54


बस क्यू शेल्टर, सिर्फ शोपीस
शहर के अलग-अलग सेक्टरों और फेजों में दो साल पहले करोड़ों रुपये खर्च कर बस क्यू शेल्टर बनवाए गए थे। आज ये खाली और जर्जर हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई क्यू शेल्टर अब कचरा फेंकने की जगह बन चुके हैं। कुछ पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने लगा है।




सिटी बस सर्विस को लेकर मामला सरकार के अधीन है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। -परमिंदर पाल सिंह कमिश्नर नगर निगम
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed