{"_id":"695e70a8ba423e412a00c586","slug":"student-from-mohali-died-in-road-accident-in-canada-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोहाली के युवक की कनाडा में मौत: मां-पिता का 'अरमान' टूटा, परिवार को इकलौटे बेटे के शव का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोहाली के युवक की कनाडा में मौत: मां-पिता का 'अरमान' टूटा, परिवार को इकलौटे बेटे के शव का इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी, लालड़ू (मोहाली)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 07 Jan 2026 08:11 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के मोहाली के युवक की कनाडा में मौत हो गई। सड़क हादसे में घायल होने के बाद अरमान चौहान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अरमान परिवार का इकलौता बेटा था। वह पढ़ाई के लिए कनाडा गया था।
मृतक अरमान चौहान की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मोहाली के लालड़ू के 22 वर्षीय युवक की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई। कनाडा के मॉन्ट्रियल में हुए एक्सीडेंट में लालड़ू के अरमान चौहान की मौत के बाद घर पर मातम पसरा हुआ है। जहां बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ संवेदनाएं जताने पहुंच रहे हैं, वहीं परिवार अपने इकलौते बेटे के शव का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
Trending Videos
अरमान के पिता कुलदीप सिंह ने कहा कि उनका बेटा करीब ढाई साल पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गया था। उन्हें दो दिन पहले बेटे के साथ हुए एक्सीडेंट की जानकारी मिली थी, लेकिन इतनी दूर विदेश में रह रहे अपने बेटे से संपर्क करना आसान नहीं था और उन्हें लगातार अरमान की चिंता सता रही थी। इसके बाद उन्होंने कनाडा में रहने वाले अपने दूसरे जान-पहचान वालों से संपर्क किया और उस हॉस्पिटल का पता किया, जहां अरमान का इलाज चल रहा था, लेकिन डॉक्टरों ने तुरंत कोई जानकारी देना ठीक नहीं समझा। उन्हें अगले दिन अरमान की मौत के बारे में पता चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलदीप सिंह ने बताया कि हलके के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, जो अभी गुजरात के दौरे पर हैं, ने फोन करके परिवार से दुख बांटा है और हर मुमकिन मदद का भरोसा भी दिया है। कुलदीप सिंह ने बताया कि उनकी जानकारी के मुताबिक, बॉडी अभी हॉस्पिटल में है और फिर उसे फ्यूनरल हाउस (श्मशान घाट में मुर्दाघर) भेजा जाएगा और वहां से एक प्राइवेट एजेंसी के जरिए बॉडी दिल्ली पहुंचाई जाएगी। शव को भारत लाने के लिए पूरा प्रोसेस कानून के मुताबिक होगा और एजेंसी के मुताबिक, बॉडी आने में करीब एक हफ्ता लग सकता है।
कुलदीप सिंह ने बताया कि अरमान पढ़ाई में होशियार था और उसने 10वीं पास करने के बाद इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा भी किया था। अरमान की बहन सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। कुलदीप सिंह ने बताया कि अरमान का जन्मदिन 18 जनवरी को था, लेकिन किसे पता था कि अरमान अपने जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह देगा।