{"_id":"69614550770cac5873091d29","slug":"bomb-threat-at-majri-tehsil-complex-work-halted-for-two-hours-mohali-news-c-71-1-spkl1025-137807-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: माजरी तहसील कॉम्प्लेक्स में बम धमकी, दो घंटे तक कार्य रहा ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: माजरी तहसील कॉम्प्लेक्स में बम धमकी, दो घंटे तक कार्य रहा ठप
विज्ञापन
विज्ञापन
कुराली। माजरी सब-तहसील कॉम्प्लेक्स को बम से उड़ाने की कथित धमकी मिलने के बाद तहसील कॉम्प्लेक्स में दहशत का माहौल बना रहा। शुक्रवार दोपहर अचानक धमकी मिलने के बाद नायब तहसीलदार रमनदीप कौर ने कर्मचारियों और आम लोगों को तुरंत बाहर निकालकर कार्यालय खाली कराया। लोगों को मौके पर गाड़ियों से दूर रहने के लिए भी अलर्ट किया गया। माजरी पुलिस को सूचना मिलने पर कार्यालय की तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। करीब दो घंटे की तलाशी के बाद तहसील कॉम्प्लेक्स में काम फिर से शुरू हो सका और कर्मचारियों को एक-एक करके बुलाकर कार्य पूर्ण कराया गया।
एसडीएम खरड़ से बम की धमकी का कॉल आया था
नायब तहसीलदार रमनदीप कौर ने बताया कि उन्हें एसडीएम खरड़ से बम की धमकी का कॉल आया था, जिसके मद्देनजर तहसील कॉम्प्लेक्स को खाली कराकर तलाशी ली गई। तलाशी के बाद सब कुछ ठीक पाया गया।
Trending Videos
एसडीएम खरड़ से बम की धमकी का कॉल आया था
नायब तहसीलदार रमनदीप कौर ने बताया कि उन्हें एसडीएम खरड़ से बम की धमकी का कॉल आया था, जिसके मद्देनजर तहसील कॉम्प्लेक्स को खाली कराकर तलाशी ली गई। तलाशी के बाद सब कुछ ठीक पाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन