सब्सक्राइब करें

हिमाचल बस हादसा: सड़क पर जमे पाले पर फिसली... पांच पलटे खाकर गहरी खाई में गिरी; घायल राज ने बताया क्या हुआ था?

अमर उजाला नेटवर्क, सोलन Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 10 Jan 2026 10:22 AM IST
सार

Himachal Pradesh bus accident today: हिमाचल के सिरमौर जिले के हरिपुरधार में ओवरलोड निजी बस खाई में गिर गई। हादसे में 14 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 52 घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिमला से कुपवी जा रही 37 सीटर बस में 66 यात्री सवार थे। बस सड़क पर जमे पाले पर स्किड होकर 100 मीटर नीचे जा गिरी।

विज्ञापन
Himachal Sirmaur Bus Accident 14 Killed, 52 Injured After Bus Falls Into Gorge news in Hindi
himachal bus accident - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
बस पाले पर चढ़ते ही फिसल गई। चालक ने बचाव के लिए स्टेयरिंग घुमाया लेकिन बस खाई की ओर उतर गई। इसके बाद बस ने एक के बाद एक पांच बार पलटी खाई। पलटी लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई। यह कहना है बस की फ्रंट सीट पर बैठे राज का। राज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में उपचार के लिए भर्ती हैं।


राज ने बताया कि वह शिमला से कुपवी जा रहे थे। हरिपुरधार से करीब 200 मीटर पहले बस अचानक पटल गई। सड़क पर पाला काफी जमा हुआ था। जैसे ही टायर पाले पर चढ़ा तो बस एक ओर मुड़ने लगी। ड्राइवर ने स्टीयरिंग घुमाया लेकिन बस खाई में गिर गई। थोड़ी देर में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। करीब 20 मिनट बाद राहत दल भी पहुंचा। 
Trending Videos
Himachal Sirmaur Bus Accident 14 Killed, 52 Injured After Bus Falls Into Gorge news in Hindi
हरिपुरधार में हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उन्होंने यात्रियों को बस से निकलना शुरू किया। कुछ ही देर बाद हरिपुरधार क्षेत्र एंबुलेंस के सायरन से गूंजने लगा। जब तक प्रशासन का बचाव दल मौके पर पहुंचा तब तक लोग गंभीर हालत में एक-दूसरे पर गिरे रहे। घायल यात्री बचाव के लिए आवाज लगाते रहे। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद राहत बचाव कार्य में तेजी आई। एक के बाद एक सवारियों को हरिपुरधार अस्पताल ले जाया गया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Himachal Sirmaur Bus Accident 14 Killed, 52 Injured After Bus Falls Into Gorge news in Hindi
हरिपुरधार में हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
छत पर बैठे थे कई यात्री हादसे से पहले उतर गए
लोगों ने बताया कि बस की छत पर कई स्टेशनों से सवारियां बैठी थीं। हालांकि, जिस जगह बस पलटी वहां पर बस की छत पर कोई सवारी नहीं थी। सिरमौर में आगामी दिनों में माघी का त्योहार शुरू होना है। इसे लेकर क्षेत्र में चलने वाली बसों में यही हालात हैं।
Himachal Sirmaur Bus Accident 14 Killed, 52 Injured After Bus Falls Into Gorge news in Hindi
हरिपुरधार में हादसे में घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एक-दूसरे के नीचे दबे लोग
घायल ललित ने बताया कि बस के खाई की तरफ गिरते ही चीख-पुकार मच गई। बस पलटियां खाने लगी। इस दौरान कई लोग एक-दूसरे के नीचे दब गए। चीख पुकार के बीच कई लोग मदद के लिए भी पुकारते रहे। बचाव दल के आने तक मंजर भयावह रहा।
 
विज्ञापन
Himachal Sirmaur Bus Accident 14 Killed, 52 Injured After Bus Falls Into Gorge news in Hindi
हरिपुरधार में हादसे में घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बस गिरते ही सहम गए लोग
शिमला से हरिपुरधार नानी के घर जा रही दिव्यांशी ने बताया कि बस में भीड़ थी। जैसे ही बस फिसलने लगी तो सभी लोग डर गए। इस दौरान बस खाई की तरफ खिसक गई। उसके बाद उन्हें पता नहीं चल पाया कि क्या हुआ। चारों ओर चीखें सुनाई दी।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed