{"_id":"696244e9c5ed46e94308d5b6","slug":"hike-in-price-in-lohari-festival-shimla-news-c-19-sml1002-660635-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोहड़ी पर्व पर मंहगाई की मार : 20 से 30 रुपये प्रतिकिला बढ़े तिल और मूंगफली के दाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लोहड़ी पर्व पर मंहगाई की मार : 20 से 30 रुपये प्रतिकिला बढ़े तिल और मूंगफली के दाम
विज्ञापन
विज्ञापन
लोअर बाजार में खरीदारी करने उमड़ रही भीड़ , खजूर गजक और अलसी पिन्नी बनी लोगों की पहली पसंद
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। राजधानी में लोहड़ी पर्व पर महंगाई की मार पड़ रही है। तिल से लेकर मूंगफली के दामों में 20 से 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बीते वर्ष जो मूंगफली 120 से 140 रुपये प्रतिकिलो बिक रही थी वह इस बार बाजार में 160 से 200 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रही है।
शनिवार को लोअर बाजार में दिनभर खरीदारी करने के लिए लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। खजूर गजक और अलसी पिन्नी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। खजूर गजक 400 और अलसी पिन्नी 600 रुपये प्रतिकिलो बिक रही है। बाजार में महिलाएं सूखे मेवे और घी से बनी पंजीरी की भी खरीदारी करती हुई नजर आईं। लोअर बाजार में जगह-जगह पर मूंगफली और रेवड़ी के स्टॉल लगने शुरू हो गए हैं।
मूंगफली विक्रेता तरूण ने बताया कि इस बार लोहड़ी पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है, हालांकि दामों में हल्की बढ़ोतरी हुई है। बताया कि बाहरी राज्यों से ही दाम बढ़कर सामान बाजार में पहुंच रहा है। पहले जो तिल होल सेल में 160 रुपये प्रतिकिलो खरीदते थे वह इस बार 200 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से खरीदे हैं। वहीं जो मूंगफली 90 से 100 रुपये में खरीदते थे वह इस बार 130 रुपये प्रतिकिलो में खरीदी है। इसके अलावा बाजार में देसी घी रेवड़ी 400, तिल बुग्गा 600, खस्ता गजक 400, तिल लड्डू 400, मूंगफली गजक 320 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। राजधानी में लोहड़ी पर्व पर महंगाई की मार पड़ रही है। तिल से लेकर मूंगफली के दामों में 20 से 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बीते वर्ष जो मूंगफली 120 से 140 रुपये प्रतिकिलो बिक रही थी वह इस बार बाजार में 160 से 200 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रही है।
शनिवार को लोअर बाजार में दिनभर खरीदारी करने के लिए लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। खजूर गजक और अलसी पिन्नी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। खजूर गजक 400 और अलसी पिन्नी 600 रुपये प्रतिकिलो बिक रही है। बाजार में महिलाएं सूखे मेवे और घी से बनी पंजीरी की भी खरीदारी करती हुई नजर आईं। लोअर बाजार में जगह-जगह पर मूंगफली और रेवड़ी के स्टॉल लगने शुरू हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मूंगफली विक्रेता तरूण ने बताया कि इस बार लोहड़ी पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है, हालांकि दामों में हल्की बढ़ोतरी हुई है। बताया कि बाहरी राज्यों से ही दाम बढ़कर सामान बाजार में पहुंच रहा है। पहले जो तिल होल सेल में 160 रुपये प्रतिकिलो खरीदते थे वह इस बार 200 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से खरीदे हैं। वहीं जो मूंगफली 90 से 100 रुपये में खरीदते थे वह इस बार 130 रुपये प्रतिकिलो में खरीदी है। इसके अलावा बाजार में देसी घी रेवड़ी 400, तिल बुग्गा 600, खस्ता गजक 400, तिल लड्डू 400, मूंगफली गजक 320 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रही है।