{"_id":"696261c5e9e577746d02d4fb","slug":"bus-service-in-bad-condition-shimla-news-c-19-sml1002-660814-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: शोघी और नालहट्टी में एचआरटीसी की बसें हुईं खराब, सवारियों को झेलनी पड़ी परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: शोघी और नालहट्टी में एचआरटीसी की बसें हुईं खराब, सवारियों को झेलनी पड़ी परेशानी
विज्ञापन
विज्ञापन
लोग बोले, आए दिन बसों के खराब होने से यात्री झेल रहे दिक्कतें, दूसरी बसों से गंतव्य तक पहुंचे
अमर उजाला ब्यूरो/संवाद
शिमला/शोघी। जिले में आए दिन एचआरटीसी की बसों के खराब होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को शोघी और घणाहट्टी के नालहट्टी में एचआरटी की बसें बीच रास्ते में ही खराब हो गईं। इस वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोनों ही जगहों से लोग दूसरी बसों से सफर करके गंतव्य तक पहुंचे।
पहला मामला घणाहट्टी के नालहट्टी क्षेत्र का है। यहां पर अर्की से वाया नालहट्टी शिमला के लिए आने वाली बस सुबह 9:00 बजे के करीब नालहट्टी में खराब हो गई। इस दौरान सवारियों ने धक्के मारकर भी बस को किसी तरह से दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद यात्री इसी मार्ग से चलने वाली दूसरी निजी बस से शिमला के लिए रवाना हुए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बस आए दिन खराब हो जाती है। इस वजह से आए दिन क्षेत्र के लोगों को परेशानी से जूझना पड़ता है। उन्होंने एचआरटीसी और प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि इस रूट पर नई बस को भेजा जाए।
दूसरा मामला शोघी क्षेत्र का है। यहां पर धारी से शिमला रूट पर चलने वाली बस सुबह के समय आईटीबीपी मुख्यालय के समीप खराब हो गई। इस वजह से बस में सफर कर रहे सरकारी कर्मचारियों और निजी काम के लिए शिमला आ रहे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बस में सफर कर रहे यशवर्धन चौहान, पूनम शर्मा, बालकृष्ण, गौरव और हरिकृष्ण ने बताया कि इस रूट पर चलने वाली बसें आए दिन खराब हो जाती हैं। इस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने एचआरटीसी और सरकार से रूट पर नई बस भेजने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बसों के खराब होने से वह कई बार कार्यालय से लेकर जरूरी काम में पहुंचने के लिए लेट हो जाते हैं। एचआरटीसी के ग्रामीण डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज ठाकुर ने बताया कि इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही एचआरटीसी को नई बसें मिल रही हैं। इससे लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं दी जा सकेंगी।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो/संवाद
शिमला/शोघी। जिले में आए दिन एचआरटीसी की बसों के खराब होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को शोघी और घणाहट्टी के नालहट्टी में एचआरटी की बसें बीच रास्ते में ही खराब हो गईं। इस वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोनों ही जगहों से लोग दूसरी बसों से सफर करके गंतव्य तक पहुंचे।
पहला मामला घणाहट्टी के नालहट्टी क्षेत्र का है। यहां पर अर्की से वाया नालहट्टी शिमला के लिए आने वाली बस सुबह 9:00 बजे के करीब नालहट्टी में खराब हो गई। इस दौरान सवारियों ने धक्के मारकर भी बस को किसी तरह से दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद यात्री इसी मार्ग से चलने वाली दूसरी निजी बस से शिमला के लिए रवाना हुए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बस आए दिन खराब हो जाती है। इस वजह से आए दिन क्षेत्र के लोगों को परेशानी से जूझना पड़ता है। उन्होंने एचआरटीसी और प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि इस रूट पर नई बस को भेजा जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मामला शोघी क्षेत्र का है। यहां पर धारी से शिमला रूट पर चलने वाली बस सुबह के समय आईटीबीपी मुख्यालय के समीप खराब हो गई। इस वजह से बस में सफर कर रहे सरकारी कर्मचारियों और निजी काम के लिए शिमला आ रहे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बस में सफर कर रहे यशवर्धन चौहान, पूनम शर्मा, बालकृष्ण, गौरव और हरिकृष्ण ने बताया कि इस रूट पर चलने वाली बसें आए दिन खराब हो जाती हैं। इस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने एचआरटीसी और सरकार से रूट पर नई बस भेजने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बसों के खराब होने से वह कई बार कार्यालय से लेकर जरूरी काम में पहुंचने के लिए लेट हो जाते हैं। एचआरटीसी के ग्रामीण डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज ठाकुर ने बताया कि इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही एचआरटीसी को नई बसें मिल रही हैं। इससे लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं दी जा सकेंगी।