{"_id":"69626556840e9539ef0a391d","slug":"houses-vecant-due-to-cracks-shimla-news-c-19-sml1002-660725-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: चलौंठी में होटल समेत दो मकान करवाए खाली, फोरलेन निर्माण पर लगाई रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: चलौंठी में होटल समेत दो मकान करवाए खाली, फोरलेन निर्माण पर लगाई रोक
विज्ञापन
चलौंठी में फोर लेन टनल के धंसने से इसके ऊपर बने मकान में आई दरारें मकानों को खाली करवाया गय
विज्ञापन
टनल निर्माण से खतरे की जद में आए मकानों से 17 परिवारों को किया गया है शिफ्ट, मौके पर पहुंचे मंत्री अनिरुद्ध, बोले-मिलेगा मुआवजा
जिला प्रशासन ने फोरलेन का काम रोका, नुकसान के आकलन के लिए बनाई कमेटी
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजधानी के चलौंठी में खतरे की जद में आए एक होटल और दो बहुमंजिला मकानों को खाली करवा दिया गया है। इन मकानों से शनिवार शाम तक 17 परिवारों को शिफ्ट कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने यहां फोरलेन टनल के निर्माण पर भी फिलहाल रोक लगा दी है।
क्षेत्र में पड़ रही दरारों को जांचने के लिए राज्य भूविज्ञानी को भी निरीक्षण के लिए बुलाया गया है। एक हफ्ते के भीतर भूविज्ञानी अपनी रिपोर्ट देंगे। चलौंठी में फोरलेन टनल से सटे मकानों की दीवारों पर दरारें पड़ने के बाद शुक्रवार रात एक मकान को खाली करवाया गया था। शनिवार सुबह एक होटल और एक अन्य मकान को भी खाली करवा दिया गया है। इन मकानों में रहने वाले परिवारों को किसान भवन और जिला परिषद भवन में ठहराया गया है। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह, उपायुक्त अनुपम कश्यप, एसपी शिमला संजीव गांधी, एडीसी दिव्यांशु सिंगल, एसडीएम ग्रामीण मंजीत शर्मा समेत अन्य अधिकारी शनिवार सुबह ही मौके पर पहुंच गए। प्रभावित परिवारों ने मंत्री के सामने अपनी परेशानी बताई। कहा कि तीन-चार दिन पहले उनके मकानों की दीवारों पर दरारें पड़ गई थीं। इस बारे में जिला प्रशासन से लेकर फोरलेन कंपनी तक को शिकायत दी थी। पहले दावा किया कि कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन शुक्रवार रात अचानक मकान खाली करने को कह दिया गया।
नुकसान जांचने के लिए बनाई कमेटी
चलौंठी में फोरलेन निर्माण से हुए नुकसान को जांचने के लिए उपायुक्त अनुपम कश्यप ने एसडीएम शिमला ग्रामीण की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी एक हफ्ते के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। रिपोर्ट के अनुसार प्रभावितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा ही स्टेट जियोलॉजिस्ट ने भी शनिवार को नुकसान के कारणों को लेकर मौके का निरीक्षण किया है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट पेश की जाएगी।
खतरे की जद में आए भवनों का होगा सर्वे : मंत्री
पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि फोरलेन निर्माण से कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है। इस मामले को पहले भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने उठा चुके हैं। चलौंठी में सड़क और भवन में दरारें पड़ गई हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। जिन लोगों को मकान खाली करने पड़े हैं, उनके रहने और खाने की व्यवस्था सरकार करेगी। इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं। कहा कि भट्ठाकुफर से लेकर इस क्षेत्र तक फोरलेन किनारे बने भवनों का सर्वेक्षण करवाया जाएगा। जो भवन अभी खतरे की जद में हैं या पांच से दस साल बाद जिन्हें खतरा हो सकता है, उनकी सूची बनाई जाएगी। इनके मुआवजे और अधिग्रहण को लेकर एनएचएआई को निर्देश दिए जाएंगे। इनमें ऐसे यंत्र लगाने को कहा जाएगा जिससे निर्माण के दौरान हो रहे नुकसान का पता लग सके। प्रभावित भवनमालिकों को तुरंत मुआवजा देने को भी कहा है।
इनसेट
छोटे वाहनों के लिए खुली बाईपास सड़क
दरारें पड़ने के बाद संजौली ढली बाईपास सड़क को शुक्रवार रात से लेकर शनिवार दोपहर तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया गया। हालांकि, अब शनिवार शाम इसे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। बड़े वाहन वाया संजौली रवाना होंगे। चलौंठी में एक होटल को भी देर रात खाली करवाया गया। इस होटल में कुछ सैलानी ठहरे थे जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।
भट्ठाकुफर में भी रोका जा चुका है काम
चलौंठी से पहले भट्ठाकुफर में भी फोरलेन का निर्माण रोका जा चुका है। 22 नवंबर को भट्ठाकुफर में सड़क धंसने के बाद फोरलेन के काम पर रोक लगी थी। करीब डेढ़ महीने बाद यह रोक हटाई गई। अभी मौके पर काम भी शुरू नहीं हुआ था कि फोरलेन टनल के दूसरे छोर संजौली में अब काम पर ब्रेक लग गई।
Trending Videos
जिला प्रशासन ने फोरलेन का काम रोका, नुकसान के आकलन के लिए बनाई कमेटी
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजधानी के चलौंठी में खतरे की जद में आए एक होटल और दो बहुमंजिला मकानों को खाली करवा दिया गया है। इन मकानों से शनिवार शाम तक 17 परिवारों को शिफ्ट कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने यहां फोरलेन टनल के निर्माण पर भी फिलहाल रोक लगा दी है।
क्षेत्र में पड़ रही दरारों को जांचने के लिए राज्य भूविज्ञानी को भी निरीक्षण के लिए बुलाया गया है। एक हफ्ते के भीतर भूविज्ञानी अपनी रिपोर्ट देंगे। चलौंठी में फोरलेन टनल से सटे मकानों की दीवारों पर दरारें पड़ने के बाद शुक्रवार रात एक मकान को खाली करवाया गया था। शनिवार सुबह एक होटल और एक अन्य मकान को भी खाली करवा दिया गया है। इन मकानों में रहने वाले परिवारों को किसान भवन और जिला परिषद भवन में ठहराया गया है। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह, उपायुक्त अनुपम कश्यप, एसपी शिमला संजीव गांधी, एडीसी दिव्यांशु सिंगल, एसडीएम ग्रामीण मंजीत शर्मा समेत अन्य अधिकारी शनिवार सुबह ही मौके पर पहुंच गए। प्रभावित परिवारों ने मंत्री के सामने अपनी परेशानी बताई। कहा कि तीन-चार दिन पहले उनके मकानों की दीवारों पर दरारें पड़ गई थीं। इस बारे में जिला प्रशासन से लेकर फोरलेन कंपनी तक को शिकायत दी थी। पहले दावा किया कि कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन शुक्रवार रात अचानक मकान खाली करने को कह दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नुकसान जांचने के लिए बनाई कमेटी
चलौंठी में फोरलेन निर्माण से हुए नुकसान को जांचने के लिए उपायुक्त अनुपम कश्यप ने एसडीएम शिमला ग्रामीण की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी एक हफ्ते के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। रिपोर्ट के अनुसार प्रभावितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा ही स्टेट जियोलॉजिस्ट ने भी शनिवार को नुकसान के कारणों को लेकर मौके का निरीक्षण किया है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट पेश की जाएगी।
खतरे की जद में आए भवनों का होगा सर्वे : मंत्री
पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि फोरलेन निर्माण से कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है। इस मामले को पहले भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने उठा चुके हैं। चलौंठी में सड़क और भवन में दरारें पड़ गई हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। जिन लोगों को मकान खाली करने पड़े हैं, उनके रहने और खाने की व्यवस्था सरकार करेगी। इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं। कहा कि भट्ठाकुफर से लेकर इस क्षेत्र तक फोरलेन किनारे बने भवनों का सर्वेक्षण करवाया जाएगा। जो भवन अभी खतरे की जद में हैं या पांच से दस साल बाद जिन्हें खतरा हो सकता है, उनकी सूची बनाई जाएगी। इनके मुआवजे और अधिग्रहण को लेकर एनएचएआई को निर्देश दिए जाएंगे। इनमें ऐसे यंत्र लगाने को कहा जाएगा जिससे निर्माण के दौरान हो रहे नुकसान का पता लग सके। प्रभावित भवनमालिकों को तुरंत मुआवजा देने को भी कहा है।
इनसेट
छोटे वाहनों के लिए खुली बाईपास सड़क
दरारें पड़ने के बाद संजौली ढली बाईपास सड़क को शुक्रवार रात से लेकर शनिवार दोपहर तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया गया। हालांकि, अब शनिवार शाम इसे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। बड़े वाहन वाया संजौली रवाना होंगे। चलौंठी में एक होटल को भी देर रात खाली करवाया गया। इस होटल में कुछ सैलानी ठहरे थे जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।
भट्ठाकुफर में भी रोका जा चुका है काम
चलौंठी से पहले भट्ठाकुफर में भी फोरलेन का निर्माण रोका जा चुका है। 22 नवंबर को भट्ठाकुफर में सड़क धंसने के बाद फोरलेन के काम पर रोक लगी थी। करीब डेढ़ महीने बाद यह रोक हटाई गई। अभी मौके पर काम भी शुरू नहीं हुआ था कि फोरलेन टनल के दूसरे छोर संजौली में अब काम पर ब्रेक लग गई।