{"_id":"696161246c7a08d4fd004fa6","slug":"based-on-a-complaint-from-gmada-an-fir-has-been-filed-in-the-showroom-registration-scam-with-two-named-mohali-news-c-71-1-mli1010-137775-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: गमाडा की शिकायत पर शो-रूम रजिस्ट्री घोटाले में एफआईआर, दो नामजद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: गमाडा की शिकायत पर शो-रूम रजिस्ट्री घोटाले में एफआईआर, दो नामजद
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। गमाडा (ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपेंट अथॉरिटी) की शिकायत के आधार पर थाना सोहाना में प्रीत सिटी सेक्टर-86 स्थित एससीओ नंबर 59 और 60 की अवैध रजिस्ट्री के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में सेक्टर-68 मोहाली निवासी अमित ओबराय और दीपक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रीत सिटी सेक्टर-86 में स्थित उक्त शो-रूम, प्लॉट गमाडा के पक्ष में हाइपोथिकेट थे। इसके बावजूद आरोपियों ने कथित रूप से फर्जी व गलत दस्तावेजों के आधार पर वर्ष 2021 में रजिस्ट्रियां करवा ली। गमाडा ने पहले ही इस प्रोजेक्ट में संपत्तियों की बिक्री और खरीद पर रोक लगाई थी।
तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त सत्यापन में भी यह स्पष्ट हुआ कि एससीओ नंबर 59 और 60 गमाडा के हक में गिरवी थे, जिनकी बिना अनुमति रजिस्ट्री संभव नहीं थी। मामले में अधिवक्ता अतुल गोयल द्वारा चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर गमाडा को दी गई शिकायत के बाद विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहाली को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज कराने की सिफारिश की। इसके बाद एसएसपी कार्यालय से मामला एसपी (ऑपरेशन) को सौंपा गया, जिन्होंने थाना सोहाना को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस के अनुसार आरोपियों पर धोखाधड़ी, जालसाजी और सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि अवैध कॉलोनी में बिना आंतरिक व बाहरी विकास शुल्क (आईडीसी/ईडीसी) और अन्य जरूरी टैक्स अदा किए रजिस्ट्रियां करवाई गई। थाना सोहाना में दर्ज एफआईआर की जांच एएसआई लवनीत सिंह को सौंपी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त सत्यापन में भी यह स्पष्ट हुआ कि एससीओ नंबर 59 और 60 गमाडा के हक में गिरवी थे, जिनकी बिना अनुमति रजिस्ट्री संभव नहीं थी। मामले में अधिवक्ता अतुल गोयल द्वारा चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर गमाडा को दी गई शिकायत के बाद विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहाली को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज कराने की सिफारिश की। इसके बाद एसएसपी कार्यालय से मामला एसपी (ऑपरेशन) को सौंपा गया, जिन्होंने थाना सोहाना को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस के अनुसार आरोपियों पर धोखाधड़ी, जालसाजी और सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि अवैध कॉलोनी में बिना आंतरिक व बाहरी विकास शुल्क (आईडीसी/ईडीसी) और अन्य जरूरी टैक्स अदा किए रजिस्ट्रियां करवाई गई। थाना सोहाना में दर्ज एफआईआर की जांच एएसआई लवनीत सिंह को सौंपी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।