{"_id":"64fad5659f34a368a00bc086","slug":"thieves-stole-purse-and-mobile-from-car-of-candidate-come-for-recruitment-exam-in-kharar-2023-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali: कांस्टेबल की परीक्षा देने खरड़ आए युवक की कार से मोबाइल-पर्स चोरी, खाते से 46 हजार भी उड़ाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali: कांस्टेबल की परीक्षा देने खरड़ आए युवक की कार से मोबाइल-पर्स चोरी, खाते से 46 हजार भी उड़ाए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोहाली
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 08 Sep 2023 01:42 PM IST
विज्ञापन
सार
पीड़ित अमनदीप वासी गांव नूरपुरबेदी जिला रोपड़ ने बताया कि वह छह सितंबर को पंजाब पुलिस के कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा देने आया था। पीड़ित ने बताया कि पहले पुलिस मामले में शिकायत लेने के लिए आनाकानी करती रही। जब वह बार-बार पुलिस स्टेशन गया तो पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज की।

परीक्षार्थी की कार से मोबाइल और पर्स चोरी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
खरड़ की एक निजी यूनिवर्सिटी में पंजाब पुलिस के कांस्टेबल पद की भर्ती की परीक्षा देने आए परीक्षार्थी की पार्किंग में खड़ी कार से चोरों ने पर्स, मोबाइल चुरा लिया। पर्स में अन्य दस्तावेज भी थे। चोरों ने पर्स में रखे डेबिट कार्ड का पासवर्ड जाने बिना भी खाते से 46,600 रुपये भी उड़ा लिए। इस संबंध में थाना सदर खरड़ पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
यह भी पढ़ें: हरियाणा का राजनैतिक इतिहास: गंभीर आरोप लगने भर से चली जाती थी कुर्सी, फिर अपवाद क्यों बन रहे संदीप सिंह
विज्ञापन
विज्ञापन
रोपड़ से आया था युवक
पीड़ित अमनदीप वासी गांव नूरपुरबेदी जिला रोपड़ ने बताया कि वह छह सितंबर को पंजाब पुलिस के कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा देने आया था। पीड़ित ने बताया कि पहले पुलिस मामले में शिकायत लेने के लिए आनाकानी करती रही। जब वह बार-बार पुलिस स्टेशन गया तो पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज की। चोर इतने शातिर थे कि इन्होंने गाड़ी का शीशा तोड़ने के बजाय ड्राइवर साइड की शीशे की रबड़ को हटाकर गाड़ी का लॉक खोलकर चोरी की। इसके बाद फिर से लॉक बंद कर दिया था।
मोबाइल की मदद से डेबिट कार्ड का पिन बदल कर की ठगी
पीड़ित ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल और पर्स ले जाने की अनुमति नहीं थी इसलिए वह अपना सामान गाड़ी में ही रखकर पेपर देने गया था। चोरों ने पर्स के साथ पीड़ित का मोबाइल भी चुरा लिया था। पर्स में एक हजार रुपये की नकदी थी। उन्हें डेबिट कार्ड का पासवर्ड भी नहीं पता था। चोरों ने मोबाइल की मदद से सबसे पहले डेबिट कार्ड का पिन बदला और उसके बाद एटीएम कार्ड से 10 हजार, फिर 20 हजार और उसके बाद फिर 10 हजार रुपये निकाले। एटीएम कार्ड की 40 हजार की लिमिट पूरी होने के बाद 6200 रुपये की एक दुकान पर खरीदारी की। इसके पश्चात 400 रुपये की फिर से खरीदारी की।