{"_id":"68c71240d787ee0865001a5c","slug":"case-filed-for-occupying-panchayat-land-for-the-third-time-mohali-news-c-71-1-mli1010-133452-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: पंचायती जमीन पर तीसरी बार कब्जा करने पर मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: पंचायती जमीन पर तीसरी बार कब्जा करने पर मामला दर्ज
विज्ञापन

विज्ञापन
मोहाली। पंचायती जमीन पर तीसरी बार कब्जा करने और हाईकोर्ट की ओर से जमीन पर लगाई स्टेटस-को के बावजूद आईटी सिटी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला ब्लॉक विकास व पंचायत आफिसर मोहाली की शिकायत पर दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान जसविंदर सिंह निवासी कुरड़ा के रूप में हुई है। इससे पूर्व दो बार पुलिस और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्जा खाली करवाया गया है।
ब्लॉक विकास व पंचायत आफिसर ने पुलिस को बताया कि कुरड़ा गांव के सरपंच ने उनके पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि जसविंदर सिंह की तरफ से शामलात जमीन पर गोबर के उपले व बाड़ बनाकर नाजायज कब्जा किया हुआ है। अवैध कब्जे को ग्राम पंचायत ने 17 अप्रैल 2025 को पुलिस फोर्स व ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्जा खाली करवाया था। जसविंदर सिंह ने इस जमीन पर दोबारा कब्जा कर लिया और ग्राम पंचायत ने 18 जुलाई 2025 को दोबारा पुलिस फोर्स व ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्जा खाली करवाया लेकिन जसविंदर सिंह ने तीसरी बाद दोबारा इस जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। वहीं, पुरानी पंचायत ने इस जगह के साथ पेवर लगाकर नई बनाई गली में पेवर चोरी करके अपने प्लाट में लगा दिए। आरोपी ने हाईकोर्ट की ओर से की गई स्टेटस-को होने के बावजूद 5 मरले के प्लॉट में लोहे के शेड भी बना लिए। वह ग्राम पंचायत को वित्तिय नुकसान पहुंचा रहा है और बार-बार जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Trending Videos
ब्लॉक विकास व पंचायत आफिसर ने पुलिस को बताया कि कुरड़ा गांव के सरपंच ने उनके पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि जसविंदर सिंह की तरफ से शामलात जमीन पर गोबर के उपले व बाड़ बनाकर नाजायज कब्जा किया हुआ है। अवैध कब्जे को ग्राम पंचायत ने 17 अप्रैल 2025 को पुलिस फोर्स व ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्जा खाली करवाया था। जसविंदर सिंह ने इस जमीन पर दोबारा कब्जा कर लिया और ग्राम पंचायत ने 18 जुलाई 2025 को दोबारा पुलिस फोर्स व ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्जा खाली करवाया लेकिन जसविंदर सिंह ने तीसरी बाद दोबारा इस जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। वहीं, पुरानी पंचायत ने इस जगह के साथ पेवर लगाकर नई बनाई गली में पेवर चोरी करके अपने प्लाट में लगा दिए। आरोपी ने हाईकोर्ट की ओर से की गई स्टेटस-को होने के बावजूद 5 मरले के प्लॉट में लोहे के शेड भी बना लिए। वह ग्राम पंचायत को वित्तिय नुकसान पहुंचा रहा है और बार-बार जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन