{"_id":"68c862a93b09c04164001f4c","slug":"the-road-is-full-of-potholes-drivers-pedestrians-and-shop-owners-are-all-troubled-mohali-news-c-71-1-mli1010-133467-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: सड़क पर गड्ढों की भरमार, वाहन चालक, राहगीर और दुकान संचालक सब परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: सड़क पर गड्ढों की भरमार, वाहन चालक, राहगीर और दुकान संचालक सब परेशान
विज्ञापन

विज्ञापन
जीरकपुर। नगर परिषद ने बारिश का मौसम शुरू होने से पहले जीरकपुर शहर में टूटी सड़कों की मरम्मत का काम करवाया था। बावजूद इसके लोहगढ़ क्षेत्र में स्थित एनके शर्मा रोड की हालत अब तक बदतर बनी हुई है। यह रोड करीब एक किलोमीटर लंबी और इंटरलॉक टाइल्स से बनी है। इसमें जगह-जगह पर गहरे गड्ढे पढ़ चुके हैं। हल्की बारिश आने पर भी गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे अक्सर दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। बड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं।
गड्ढों में पानी भरने से वहां से जब कोई बड़ा वाहन निकलता है तो पानी के छींटे आसपास की दुकानों में भी चले जाते हैं। इस कारण दुकानों में पड़ा सामान भी खराब हो जाता है। इस सड़क को बने वर्षों बीत गए हैं, बरसात शुरू होने से पहले यहां पर कुछ गड्ढों की मरम्मत करवा दी गई थी, लेकिन एनके शर्मा ऑफिस के नजदीक यह सड़क वर्षों से धंसी हुई है।
इसकी और किसी भी नगर परिषद के अधिकारी का ध्यान नहीं जाता है। स्थानीय निवासी और दुकानदार राजकुमार, जय सिंह, सिमरनजीत सिंह, अरुण गुप्ता, विनोद गुप्ता का कहना है कि इस सड़क पर पड़े गहरे गड्ढों के कारण बरसात के दिनों में सड़क पर चलना तो दूर की बात वाहन चलाना भी मुश्किल हो जाता है। बारिश के पानी की निकासी की पाइपलाइन डालकर सड़क को नए सिरे से बनाया जाना चाहिए। सड़क का लेवल सही करके इस सड़क पर नए सिरे से इंटरलॉक टाइल्स लगानी चाहिए। इस सड़क के साथ लगती गलियों में भी बहुत जगह पर सड़क खराब है। उन्हें भी नए सिरे से बनाया जाना चाहिए।
एनके शर्मा रोड को नए सिरे से बनाने का एस्टीमेट बन चुका है। अब बरसात का मौसम खत्म होने वाला है। जल्द ही इस सड़क को बनाने की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। टेंडर अलॉट होने के तुरंत बाद इस सड़क को बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। - जतिंदर सिंह बैंस, एसडीओ, नगर परिषद जीरकपुर।

Trending Videos
गड्ढों में पानी भरने से वहां से जब कोई बड़ा वाहन निकलता है तो पानी के छींटे आसपास की दुकानों में भी चले जाते हैं। इस कारण दुकानों में पड़ा सामान भी खराब हो जाता है। इस सड़क को बने वर्षों बीत गए हैं, बरसात शुरू होने से पहले यहां पर कुछ गड्ढों की मरम्मत करवा दी गई थी, लेकिन एनके शर्मा ऑफिस के नजदीक यह सड़क वर्षों से धंसी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी और किसी भी नगर परिषद के अधिकारी का ध्यान नहीं जाता है। स्थानीय निवासी और दुकानदार राजकुमार, जय सिंह, सिमरनजीत सिंह, अरुण गुप्ता, विनोद गुप्ता का कहना है कि इस सड़क पर पड़े गहरे गड्ढों के कारण बरसात के दिनों में सड़क पर चलना तो दूर की बात वाहन चलाना भी मुश्किल हो जाता है। बारिश के पानी की निकासी की पाइपलाइन डालकर सड़क को नए सिरे से बनाया जाना चाहिए। सड़क का लेवल सही करके इस सड़क पर नए सिरे से इंटरलॉक टाइल्स लगानी चाहिए। इस सड़क के साथ लगती गलियों में भी बहुत जगह पर सड़क खराब है। उन्हें भी नए सिरे से बनाया जाना चाहिए।
एनके शर्मा रोड को नए सिरे से बनाने का एस्टीमेट बन चुका है। अब बरसात का मौसम खत्म होने वाला है। जल्द ही इस सड़क को बनाने की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। टेंडर अलॉट होने के तुरंत बाद इस सड़क को बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। - जतिंदर सिंह बैंस, एसडीओ, नगर परिषद जीरकपुर।