{"_id":"68c86327f5b5fda5780968eb","slug":"interlock-tiles-collapsed-in-baltana-bike-rider-fell-down-mohali-news-c-71-1-spkl1025-133489-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: बलटाना में इंटरलॉक टाइल्स धंसी, बाइक चालक गिरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: बलटाना में इंटरलॉक टाइल्स धंसी, बाइक चालक गिरा
विज्ञापन

विज्ञापन
जीरकपुर। शहर की सड़कें और इंटरलॉक टाइल्स जगह-जगह से धंस गई हैं। धंसने से बनने वाले गड्ढों की वजह से लोग घायल हो रहे हैं। बलटाना क्षेत्र की सड़कों और गलियों की हालत बद से बदतर बनी हुई है। इस क्षेत्र की कोई भी सड़क साफ नजर नहीं आती। जो सड़कें छह माह या एक साल पहले बनी, उनकी टाइल्स भी धंस चुकी है।
बलटाना के वार्ड नंबर-4 में स्थित आनंद विहार फेज-2 में सोमवार को एक बाइक चालक अचानक से सड़क पर बने गड्ढे में गिर गया। गनीमत यह रही कि उसे कोई चोट नहीं आई। उसे गिरते देखकर किसी ने अचानक से फोटो खींच ली और वह फोटो शहर में तेजी से वायरल हो रही है। लोगों का यह भी आरोप है कि सड़क बनाने के लिए नगर परिषद घटिया मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है। इसलिए मटेरियल और काम की गहनता से जांच की जानी चाहिए।
इस क्षेत्र में अभी सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है। यह जल्द ही मुकम्मल हो जाएगा। जहां पर काम चल रहा है वहां पर लोगों को भी ध्यान से चलना चाहिए। - सुनीता जैन, पार्षद, वार्ड नंबर 4

Trending Videos
बलटाना के वार्ड नंबर-4 में स्थित आनंद विहार फेज-2 में सोमवार को एक बाइक चालक अचानक से सड़क पर बने गड्ढे में गिर गया। गनीमत यह रही कि उसे कोई चोट नहीं आई। उसे गिरते देखकर किसी ने अचानक से फोटो खींच ली और वह फोटो शहर में तेजी से वायरल हो रही है। लोगों का यह भी आरोप है कि सड़क बनाने के लिए नगर परिषद घटिया मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है। इसलिए मटेरियल और काम की गहनता से जांच की जानी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस क्षेत्र में अभी सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है। यह जल्द ही मुकम्मल हो जाएगा। जहां पर काम चल रहा है वहां पर लोगों को भी ध्यान से चलना चाहिए। - सुनीता जैन, पार्षद, वार्ड नंबर 4