{"_id":"68c8651a352b98b4e506954f","slug":"listening-to-shrimad-bhagwat-katha-is-beneficial-for-peace-of-ancestors-and-spiritual-purification-mohali-news-c-71-1-mli1012-133484-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: श्रीमद्भागवत कथा सुनना पितरों की शांति और आत्मिक शुद्धि के लिए लाभकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: श्रीमद्भागवत कथा सुनना पितरों की शांति और आत्मिक शुद्धि के लिए लाभकारी
विज्ञापन

विज्ञापन
मोहाली। फेज-10 के श्री दुर्गा माता मंदिर में पितृ शांति महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया है। कथा व्यास आचार्य जगदंबा रतूडी ने श्रद्धालुओं को श्री सुखदेव महाराज की कथा का श्रवण करवाया। उन्होंने श्रीमद्भागवत के महत्त्व और इसके आयोजन से मिलने वाले आध्यात्मिक लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनना पितरों की शांति और आत्मिक शुद्धि के लिए अत्यंत लाभकारी है।
इस अवसर पर भाजपा नेता संजीव वशिष्ठ, मंडल अध्यक्ष रमन सैली, श्री दुर्गा माता मंदिर के प्रधान राजेश शर्मा, महासचिव जेपी तोखी, महिला संकीर्तन मंडल अध्यक्ष मीना सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्य यजमान सुनील मेहता, नीतू मेहता, अजय मेहता और गौरी मेहता ने भी अपने परिवार सहित भाग लिया। मुख्य यजमान सुनील मेहता ने बताया कि यह आयोजन उनके माता-पिता के दिए संस्कारों की प्रेरणा से किया जा रहा है।
वे चाहते हैं कि श्रीमद्भागवत कथा का लाभ सभी को मिले और आने वाली पीढ़ियां भी इस परंपरा को आगे बढ़ाएं। महायज्ञ 20 सितंबर तक प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर पंडित राजेश योगाचार्य, पंडित कन्हैया शास्त्री, पंडित रविंदर भटृट, पंडित हरीश बिजलयान, मंच संचालक पंडित गोपाल मणि मिश्रा और माता श्री बगुलामुखी सभा मोहाली के अध्यक्ष रवि कुमार भी उपस्थित रहे।

Trending Videos
इस अवसर पर भाजपा नेता संजीव वशिष्ठ, मंडल अध्यक्ष रमन सैली, श्री दुर्गा माता मंदिर के प्रधान राजेश शर्मा, महासचिव जेपी तोखी, महिला संकीर्तन मंडल अध्यक्ष मीना सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्य यजमान सुनील मेहता, नीतू मेहता, अजय मेहता और गौरी मेहता ने भी अपने परिवार सहित भाग लिया। मुख्य यजमान सुनील मेहता ने बताया कि यह आयोजन उनके माता-पिता के दिए संस्कारों की प्रेरणा से किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वे चाहते हैं कि श्रीमद्भागवत कथा का लाभ सभी को मिले और आने वाली पीढ़ियां भी इस परंपरा को आगे बढ़ाएं। महायज्ञ 20 सितंबर तक प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर पंडित राजेश योगाचार्य, पंडित कन्हैया शास्त्री, पंडित रविंदर भटृट, पंडित हरीश बिजलयान, मंच संचालक पंडित गोपाल मणि मिश्रा और माता श्री बगुलामुखी सभा मोहाली के अध्यक्ष रवि कुमार भी उपस्थित रहे।