{"_id":"68c866107a698ef5420e0a67","slug":"deputy-mayor-upset-with-the-filth-in-mohali-wrote-a-letter-to-the-commissioner-mohali-news-c-289-1-pkl1100-570-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: मोहाली की गंदगी से परेशान डिप्टी मेयर ने आयुक्त को लिखा पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: मोहाली की गंदगी से परेशान डिप्टी मेयर ने आयुक्त को लिखा पत्र
विज्ञापन

विज्ञापन
मोहाली। मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर मौजूदा हालात पर गहरी चिंता प्रकट की है। अपने पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि शहर के मुख्य और बी रोड के साथ-साथ पार्किंग एरिया की सफाई का काम ठेकेदार को दिया गया है, लेकिन सफाई ठेकेदार अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से नहीं निभा रहा है।
डिप्टी मेयर ने कहा कि सफाई व्यवस्था की बदहाली के चलते बाजारों में कूड़े के ढेर जमा हो रहे हैं, जो कई दिनों तक न हटाए जाने के कारण सड़ने लगे हैं। इससे दुर्गंध फैल रही है और नागरिकों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो रहा है। इसके अलावा शहर की मुख्य सड़कों के फुटपाथों पर जंगली पौधों ने कब्जा कर लिया है, जिससे लोगों के चलने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है। उन्होंने चेतावनी दी कि ये पौधे खतरनाक जीवों का अड्डा बनते जा रहे हैं, जो लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकते हैं।
कुलजीत सिंह बेदी ने याद दिलाया कि पिछली निगम बैठक में भी यह मामला उठाया गया था, लेकिन सफाई ठेकेदार ने स्थिति नहीं सुधारी। उन्होंने कहा कि या तो इस ठेकेदार की ठेका राशि में 25 प्रतिशत की वृद्धि की जाए, उसे रद्द किया जाए या कोई अन्य विकल्प तलाश कर उसका ठेका रद्द किया जाए, ताकि मोहाली वासियों को गंदगी और बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि नगर निगम प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगा और शहर के सफाई प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाऐंगे।

Trending Videos
डिप्टी मेयर ने कहा कि सफाई व्यवस्था की बदहाली के चलते बाजारों में कूड़े के ढेर जमा हो रहे हैं, जो कई दिनों तक न हटाए जाने के कारण सड़ने लगे हैं। इससे दुर्गंध फैल रही है और नागरिकों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो रहा है। इसके अलावा शहर की मुख्य सड़कों के फुटपाथों पर जंगली पौधों ने कब्जा कर लिया है, जिससे लोगों के चलने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है। उन्होंने चेतावनी दी कि ये पौधे खतरनाक जीवों का अड्डा बनते जा रहे हैं, जो लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलजीत सिंह बेदी ने याद दिलाया कि पिछली निगम बैठक में भी यह मामला उठाया गया था, लेकिन सफाई ठेकेदार ने स्थिति नहीं सुधारी। उन्होंने कहा कि या तो इस ठेकेदार की ठेका राशि में 25 प्रतिशत की वृद्धि की जाए, उसे रद्द किया जाए या कोई अन्य विकल्प तलाश कर उसका ठेका रद्द किया जाए, ताकि मोहाली वासियों को गंदगी और बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि नगर निगम प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगा और शहर के सफाई प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाऐंगे।